पंजाब: नशे के खिलाफ पुलिस और विजिलेंस का बड़ा ऑपरेशन, छापेमारी के बाद हिरासत में SAD नेता बिक्रम मजीठिया

नशा तस्करी और ड्रग मनी के खिलाफ पंजाब पुलिस और विजिलेंस की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन में SAD नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के अमृतसर स्थित आवास और उनसे जुड़े कुल 9 ठिकानों पर छापेमारी की गई की. पुलिस और विजिलेंस की टीम मजीठिया के आवास पर कई घंटों तक छापेमारी की. हालांकि, इस बारे में अभी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

Advertisement
SAD नेता बिक्रम मजीठिया के घर पर पुलिस और विजिलेंस की छापेमारी. SAD नेता बिक्रम मजीठिया के घर पर पुलिस और विजिलेंस की छापेमारी.

कमलजीत संधू

  • चंडीगढ़,
  • 25 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

पंजाब पुलिस और विजिलेंस विभाग की टीम ने बुधवार को 'युद्ध नशे के विरुद्ध' अभियान के तहत ज्वाइंट ऑपरेशन में कार्रवाई करते हुए शिरोमणि अकाली दल (SAD) के सीनियर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के अमृतसर स्थित आवास समेत कुल 9 ठिकानों पर छापेमारी की गई, छापेमारी के बाद विजिलेंस की टीम ने SAD नेता को हिरासत में ले लिया है. जबकि अकाली नेताओं का कहना है कि उन्होंने जानबूझकर परेशान किया जा रहा है.

Advertisement

ताजा जानकारी के मुताबिक, कई घंटों की छापेमारी के बाद विजिलेंस की टीम ने बिक्रम सिंह मजीठिया को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. सूत्रों के अनुसार, पूरे पंजाब में 25 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, जिसका उद्देश्य नशा कारोबार से जुड़े नेटवर्क और ड्रग मनी का पता लगाना है.

बिक्रम से जुड़े 9 ठिकानों पर छापेमारी

सूत्रों के मुताबिक, विजिलेंस विभाग की एक बड़ी टीम ने मंगलवार सुबह अमृतसर के ग्रीन एवेन्यू स्थित मजीठिया के आवास पर छापेमारी शुरू की. यह कार्रवाई कई घंटों तक चली, जिसमें घर के हर कोने की गहन तलाशी ली गई. अमृतसर में मजीठिया से जुड़े 9 ठिकानों के अलावा, पंजाब के अन्य हिस्सों में 25 ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है. पुलिस और विजिलेंस टीमें नशा तस्करी से जुड़े सबूतों और ड्रग मनी की तलाश में जुटी हैं. हालांकि, इस छापेमारी के संबंध में न तो विजिलेंस विभाग और न ही पंजाब पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी किया है.

Advertisement

सरकार नहीं दबा पाएंगी आवाज: मजीठिया

अपने घर छापेमारी के बाद मजीठिया ने कहा, 'मेरी आवाज दबाने के लिए विजिलेंस की कार्रवाई है, कल रात विजिलेंस ने एक FIR दर्ज की और आज मेरी अमृतसर के घर में जबरन घुस आए. ये आय से अधिक संपत्ति का झूठा केस है, जिसकी लड़ाई लड़ी जाएगी.

उन्होंने ये भी कहा, 'मैंने आपको बहुत पहले ही बताया था कि जब भगवंत मान सरकार को मेरे खिलाफ झूठे ड्रग केस में कुछ नहीं मिला तो अब वह मेरे खिलाफ नया झूठा केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है. आज विजिलेंस के SSP के नेतृत्व में एक टीम ने मेरे यहां छापा मारा है. भगवंत मान... ये समझ लीजिए, आप चाहे जितने भी कागज दे दीजिए, न तो मैं डरूंगा और न ही आपकी सरकार मेरी आवाज दबा पाएगी.'

उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा पंजाब के मुद्दों पर बात की है और आगे भी करता रहूंगा. मुझे अकाल पुरख, गुरु साहिब पर पूरा भरोसा है. अंत में सत्य की जीत होगी.

मजीठिया के घर पहुंचे SAD नेता

वहीं, बिक्रम मजीठिया के घर पुलिस और विजिलेंस टीम के द्वारा छापेमारी की जाने की जानकारी मिलते ही अकाली दल के नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. अकाली नेताओं का कहना है कि पुलिस-प्रशासन जानबूझ कर मजीठिया को परेशान किया जा रहा है और ये छापेमारी राजनीति से प्रेरित है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement