पंजाब पुलिस ने सोमवार को एक न्यूज एजेंसी को बताया कि अमृतसर में दो किलो हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि हेरोइन के अलावा पुलिस ने आरोपी तमनदीप सिंह के पास से 900 ग्राम आईसीई (मेथैम्फेटामाइन) भी बरामद किया है.
यह भी पढ़ें: UP की एंबुलेंस में खरबूजों की तस्करी! नंबर प्लेट कर दी गई गायब, सवाल पूछने पर भागा ड्राइवर
पूछताछ में हो सकते हैं कई बड़े खुलासे
यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने कक्कड़ गांव निवासी तमनदीप सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से 2 किलो हेरोइन और 900 ग्राम आईसीई (क्रिस्टल मेथ) बरामद किया है. तस्करी के नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने के लिए पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई और बड़े खुलासे भी हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: पंजाब पुलिस की कार्रवाई, सीमा पार से की जा रही ड्रग तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
डीजीपी के अनुसार रविवार को एक अन्य व्यक्ति को भी इतनी ही मात्रा में हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया. आरोपी को फाजिल्का जिले में एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया. दोनों ही मामलों में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, चार कारतूस, दो खाली खोल और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. आपको बता दें कि इससे पहले बीते दिनों भी पंजाब पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया था.
aajtak.in