पंजाब की मान सरकार की बड़ी पहल... पराली जलाने पर लगाई रोक, शुरू की ये खास योजना

पंजाब सरकार ने पराली को उद्योगों के लिए वैकल्पिक ईंधन के रूप में इस्तेमाल करने की योजना बनाई है. पराली-आधारित बॉयलरों के उपयोग से उद्योगों को सस्ता और पर्यावरण-अनुकूल ईंधन मिलेगा, जबकि किसानों को अपनी पराली बेचकर अतिरिक्त आय प्राप्त होगी.

Advertisement
CM Bhagwant Mann. (Photo: PTI/File) CM Bhagwant Mann. (Photo: PTI/File)

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 15 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

पंजाब सरकार की भगवंत मान सरकार ने पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. सरकार ने राज्य में पराली जलाने पर रोक लगा दी है और इसे उद्योगों के लिए ईंधन के रूप में इस्तेमाल करने के लिए नई योजना शुरू की गई है.

दरअसल, पंजाब में हर साल धान की कटाई के बाद पराली जलाने की समस्या वायु प्रदूषण का प्रमुख कारण बनती है. इस समस्या से निपटने के लिए पंजाब सरकार ने पराली को उद्योगों के लिए वैकल्पिक ईंधन के रूप में इस्तेमाल करने की योजना बनाई है. पराली-आधारित बॉयलरों के उपयोग से उद्योगों को सस्ता और पर्यावरण-अनुकूल ईंधन मिलेगा, जबकि किसानों को अपनी पराली बेचकर अतिरिक्त आय प्राप्त होगी.

Advertisement

क्या बोले सीएम भगवंत मान

पंजाब के सीएम भगवंत मान सभी उद्योगों, जो वर्तमान में तेल, कोयला या अन्य बायोमास पर चल रहे हैं, से अपील की है कि वह पराली आधारित बॉयलर अपनाकर इस योजना का लाभ उठाएं. साथ ही सीएम ने उद्योगों और किसानों से इस योजना में सक्रिय भागीदारी की अपील की है.

'किसान और उद्योगों को मिलेगी आर्थिक मदद'

पंजाब सरकार के प्रवक्ता तरनप्रीत सोंद ने कहा, 'ये कदम न केवल पर्यावरण को साफ रखने की दिशा में है, बल्कि इससे राज्य के उद्योग और किसान दोनों को जबरदस्त आर्थिक मदद मिलेगी.'

पंजाब सरकार ने उद्योगों को पराली-आधारित बॉयलर स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु नई कैपिटल सब्सिडी योजना लागू की है. इस योजना के तहत प्रति 8 TPH (टन प्रति घंटा) बॉयलर के लिए एक करोड़ रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी. ये सब्सिडी उद्योगों को तेल, कोयला, या अन्य बायोमास पर निर्भरता कम करने और पराली जैसे नवीकरणीय ईंधन की ओर बढ़ने में मदद करेगी. सरकार ने उद्योगों से अपील की है कि वे इस योजना का तुरंत लाभ उठाएं और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement