पंजाब: फ्री बिजली स्कीम में कई पेंच, टैक्स पेयर्स को नहीं मिलेगा 600 यूनिट वाला फायदा

पंजाब सरकार में पॉवर मिनिस्टर हरभजन सिंह ने कहा है कि टैक्स देने वाले लोगों को बिलिंग साइकिल के दौरान 600 यूनिट फ्री बिजली नहीं मिलने वाली है.

Advertisement
सीएम भगवंत मान सीएम भगवंत मान

मनजीत सहगल

  • चंडीगढ़,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST
  • एक जुलाई से लागू हो जाएगी योजना
  • सिर्फ 600 यूनिट फ्री बिजली तक प्रावधान

पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार ने लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा किया था. अब उस वादे को पूरा तो किया गया है, लेकिन उसमें कई सारे पेंच हैं. अब इसी कड़ी में पंजाब सरकार में पॉवर मिनिस्टर हरभजन सिंह ने कहा है कि टैक्स देने वाले लोगों को बिलिंग साइकिल के दौरान 600 यूनिट फ्री बिजली नहीं मिलने वाली है.

Advertisement

अब यहां पर ये जानना जरूरी है कि पंजाब में बिजली बिल का सर्किल दो महीनों का होता है, इसी वजह से पहले कहा गया था कि उपभोक्ताओं को 600 यूनिट फ्री बिलजी मिलेगी. लेकिन पेंच ये है कि अगर किसी भी जनरल कैटेगरी वाले शख्स ने 600 यूनिट से ज्यादा बिजली की खपत की, तो उसे पूरा बिल देना पड़ेगा. ऐसे में स्कीम वाला फायदा खत्म हो जाएगा. अब इस पेंच के बीच ये भी साफ कर दिया गया है कि टैक्स पेयर्स को इस योजना का लाभ नहीं मिलने वाला है. ऐसे में इस फ्री बिजली योजना का लाभ राज्य के सीमित लोगों को ही मिलने वाला है.

वैसे पहले राज्य सरकार की तरफ से एससी व पिछड़े वर्ग के लिए खास फायदा दिया गया था. उनके लिए कहा गया था कि अगर उन्होंने 600 यूनिट से ज्यादा बिजली का इस्तेमाल किया भी, तब भी उन्हें सिर्फ अतिरिक्त खपत हुए यूनिटों का ही बिल देना होगा. लेकिन अब सरकार ने कहा है कि उन्हें भी पूरे बिजली बिल का भुगतान करना होगा. मंत्री हरभजन सिंह ने जोर देकर कहा है कि ये सरकार धर्म-जाति के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करने वाली है और फ्री बिजली का फायदा तब तक सभी को मिलेगा, जब तक वे सिर्फ 600 यूनिट का इस्तेमाल करेंगे.

Advertisement

मंत्री ने अब ये भी साफ कर दिया है कि जिन लोगों ने अपने घर पर एक किलोवाट का पावर कनेक्शन लगवा रखा है, वे ना तो वॉटर पंप लगा पाएंगे और ना ही एसी. उनकी बिजली खपत सीमित रहने वाली है. वैसे पंजाब का एक वर्ग फ्री बिजली से ज्यादा 24 घंटे बिजली मिलने पर जोर दे रहा है. उनके मुताबिक गर्मियों में बिजली की डिमांड बढ़ जाती है, ऐसे में बिजली ना जाए, सरकार को इस पर जोर देना चाहिए. अभी के लिए एक जुलाई से पंजाब के लोगों को फ्री बिजली योजना का फायदा मिलना शुरू हो जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement