'कौड़ी-कौड़ी बिके हुए लोग...घुटनों पे टिके हुए लोग', एक्शन की मांग करने वाले कांग्रेस के नेताओं पर सिद्धू का तंज

सिद्धू ने राज्य इकाई से परामर्श किए बिना तीन रैलियां की हैं, जिनमें बठिंडा में दो और होशियारपुर में एक रैलियां शामिल हैं. इसे लेकर सिद्धू लगातार अपनी ही पार्टी के नेताओं के निशाने पर हैं. इस बीच पंजाब प्रभारी देवेंद्र यादव ने तीन दिवसीय दौरे के दौरान सिद्धू से मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की.

Advertisement
पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो) पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

पंजाब कांग्रेस में आपसी कलह खुलकर सामने आ रही है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ पार्टी नेता नवजोत सिंह सिद्धू अलग-अलग जगहों पर रैली आयोजित करने की वजह से पार्टी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं. पार्टी के अंदर ही अब कांग्रेस नेता सिद्धू के  खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस पर अब कांग्रेस के पंजाब मामलों के प्रभारी देवेंद्र यादव का बयान आया है. देवेंद्र यादव ने कहा है कि अगर कोई भी, चाहे वह कार्यकर्ता हो या बड़ा नेता, अनुशासन तोड़ता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

इससे पहले यादव से मुलाकात के बाद सिद्धू ने कहा था कि "अनुशासन" का मतलब अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग चीजें नहीं होना चाहिए. यादव ने पार्टी विधायकों और ब्लॉक एवं जिला अध्यक्षों के साथ कई बैठकें करने के बाद गुरुवार को अपना तीन दिवसीय दौरा समाप्त किया. इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन, अनुशासन और रणनीति सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

देवेंद्र यादव बोले- अनुशासन सबके लिए जरूरी

मीडिया से बात करते हुए सिद्धू की रैलियों पर एक सवाल के जवाब में देवेंद्र यादव ने कहा कि उन्होंने सिद्धू से मुलाकात की जिन्होंने उन्हें बताया कि उनके कुछ पूर्व कार्यक्रम तय हैं. देवेंद्र यादव ने कहा, 'हमारे यहां लोकतंत्र है और हर कोई अपने-अपने तरीके से कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना चाहता है. निश्चित तौर पर सबको जगह दी गई है, लेकिन अनुशासन बहुत जरूरी है. आने वाले समय में आप देखेंगे कि जो भी अनुशासन तोड़ेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.'

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि क्या सिद्धू द्वारा रैलियां आयोजित करना पार्टी के खिलाफ है? यादव ने कहा, 'जो कुछ भी मेरे संज्ञान में आएगा, पार्टी नेतृत्व को इसके बारे में सूचित किया जाएगा.'इस बीच, सिद्धू ने कहा कि उनकी सार्वजनिक बैठकें यादव की राज्य की तीन दिवसीय यात्रा से पहले निर्धारित थीं.बैठक के बाद सिद्धू ने कहा, 'मैंने यादव से कहा कि अनुशासन हर किसी के लिए है. यह कुछ लोगों के लिए एक चीज और बाकी लोगों के लिए कुछ और नहीं हो सकता.'

विरोधियों पर सिद्धू का निशाना

क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने कहा कि पार्टी की विचारधारा को लोगों तक ले जाना हर किसी की जिम्मेदारी है. यादव से मुलाकात से पहले, सिद्धू ने एक्स पर एक वीडियो संदेश पोस्ट करते हुए कहा कि "रीढ़विहीन" नेता जो सही के लिए खड़े नहीं हो सकते, वे अब बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने अपने वीडियो संदेश में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने इसके जरिए पार्टी के भीतर अपने विरोधियों पर निशाना साधा.

संदेश में सिद्धू ने कहा, "कौड़ी कौड़ी बिके हुए लोग, समझौता करके घुटनों पे टिके हुए लोग, बरगद की बात करते हैं, गमले में उगे हुए लोग." जब उनसे पूछा गया कि एक्स पर उनका पोस्ट किसके लिए था, तो उन्होंने कहा, 'जनता सब कुछ जानती है.' यादव से मुलाकात के बाद सिद्धू ने यह भी कहा कि वह कांग्रेस की विचारधारा का प्रचार-प्रसार करने और कार्यकर्ताओं को पार्टी की विरासत से जोड़ने के लिए लोगों के बीच जा रहे हैं.

Advertisement

आलाकमान का आदेश सर्वोच्च- सिद्धू

सिद्धू ने कहा, "लोकतंत्र में लोग सबसे बड़ी ताकत हैं और कांग्रेस की विचारधारा को अपनाना और आलाकमान को सर्वोच्च मानना हर किसी का कर्तव्य है. हम इसका पालन करेंगे. लेकिन कोई आपको यह बताए बिना कैसे वोट देगा कि पंजाब के लिए क्या किया जाना है. हमें खुद को (पार्टी को) फिर से तैयार करना होगा और बदलना होगा."

सिद्धू ने आगे कहा कि कांग्रेस उन कार्यकर्ताओं के बिना अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो सकती, जो पार्टी की नींव हैं. यह कहते हुए कि वह नींव को मजबूत करने के लिए लोगों के पास जा रहे हैं, सिद्धू ने कहा कि यह पंजाब के पुनरुत्थान के लिए विचारधारा की लड़ाई है. यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपनी रैलियां करना जारी रखेंगे, सिद्धू ने कहा कि उनके सार्वजनिक बैठक कार्यक्रम यादव की राज्य यात्रा से पहले निर्धारित थे.

तीन रैलियां कर चुके हैं सिद्धू

सिद्धू ने राज्य इकाई से परामर्श किए बिना तीन रैलियां की हैं, जिनमें बठिंडा में दो और होशियारपुर में एक रैलियां शामिल हैं. पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख ने कहा कि उनका 21 जनवरी को एक और सार्वजनिक बैठक करने और 24 जनवरी को करतारपुर साहिब जाने का कार्यक्रम है.उन्होंने कहा, "जब संवाद टूटता है तो संदेह पैदा होता है. अब यादव के साथ संपर्क की डोर बंधी है. जहां संवाद होगा, वहां आत्मविश्वास अपने आप पैदा हो जाएगा. साथ मिलकर काम करना सबके लिए अच्छा है."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement