पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, दलित परिवारों का 68 करोड़ रुपये का कर्ज माफ

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह कर्ज पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास एवं वित्त निगम से विभिन्न कार्यों जैसे दुकान खोलने, डेयरी पालन आदि के लिए लिया गया था. यह ऋण 31 मार्च 2020 तक लिया गया था, और अब उसे पूरी तरह माफ किया जा रहा है.

Advertisement
पंजाब सरकार ने 68 करोड़ का लोन माफ किया पंजाब सरकार ने 68 करोड़ का लोन माफ किया

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

पंजाब सरकार ने मंगलवार को एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए 4,727 दलित परिवारों द्वारा लिए गए कुल 68 करोड़ रुपये के कर्ज माफ करने की मंजूरी दे दी. मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह कर्ज पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास एवं वित्त निगम से विभिन्न कार्यों जैसे दुकान खोलने, डेयरी पालन आदि के लिए लिया गया था. यह ऋण 31 मार्च 2020 तक लिया गया था, और अब उसे पूरी तरह माफ किया जा रहा है.

Advertisement

सीएम मान ने बताया कि यह कदम राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो दलित समुदाय के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मार्च में पेश किए गए बजट भाषण में इस कर्जमाफी का वादा किया था, जिसे अब कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद लागू किया जा रहा है.

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि यह कर्ज पिछले 20 वर्षों से लंबित था और इसमें मूलधन के साथ-साथ ब्याज और दंडात्मक ब्याज भी शामिल है. उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस और अकाली दल-भाजपा सरकारों ने इस वर्ग की परवाह नहीं की, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपना वादा निभाते हुए इस बोझ से परिवारों को राहत दी है.

मंत्री चीमा ने इसे अनुसूचित जाति समुदाय के लिए एक बड़ी राहत बताया और कहा कि यह निर्णय सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की दिशा में एक ठोस कदम है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement