पंजाब (Punjab) के अमृतसर में अलग-अलग थानों में हुए ग्रेनेड हमले के बाद पुलिस ने बड़ा फैसला लिया है. पुलिस प्रशासन ने इन खतरों से बचने के लिए पुख्ता इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं. थाने की दीवारों को पांच-पांच फुट ऊंचा किया जा रहा है. सबसे पहले अमृतसर की तहसील अजनाला के थाने के पास आरडीएक्स रखा गया था. अच्छा रहा कि वहां पर धमाका नहीं हुआ. अमृतसर थाना गुरकबख्श नगर, इस्लामाबाद थाने और मजीठा थाने में ग्रेनेड धमाका हुआ. इन सभी धमाकों की जिम्मेदारी अलग-अलग आतंकी संगठनों के द्वारा ली गई.
पंजाब के माझा इलाके के थाने और पुलिस चौकियां आतंकी संगठनों के निशाने पर हैं. इन तमाम वारदातों को अंजाम दिए जाने के बाद जाल से थाने की बाउंड्री ऊंची की जा रही है. थाने की दीवारें पांच फीट ऊंची बनाई जा रही हैं.
लगाई जा रहीं फाइबर शीट्स
पिछले कुछ दिनों में पंजाब के तमाम पुलिस स्टेशनों और चौकियों पर आठ ग्रेनेड हमले हो चुके हैं. अब बचाव के लिए अमृतसर तरन तारन गुरदासपुर और पठानकोट के अलावा थाने और पुलिस चौकियों की बाउंड्री को ऊंचा करके उन्हें फाइबर शीट से ढका जा रहा है, जिससे थाने के अंदर बम नहीं गिरे.
यह भी पढ़ें: अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के बाहर सुबह 3 बजे धमाका, हिरासत में 10 लोग
हालांकि, पिछले दिनों हुए धमाकों की जिम्मेदारी आतंकी संगठनों ने भी ली है. कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है लेकिन अभी भी लगातार धमाके हो रहे हैं. पुलिस अधिकारी मीडिया से बात करने को तैयार नहीं हैं.
अमित शर्मा