अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के बाहर सुबह 3 बजे धमाका, हिरासत में 10 लोग

मंगलवार तड़के अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन में भी धमाके की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 3 बजे पुलिस स्टेशन के बाहर धमाके जैसी आवाज सुनाई दी. पुलिस के अनुसार, किसी नुकसान या चोट की सूचना नहीं है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement
अमृतसर में थाने के बाहर धमाका. (प्रतीकात्मक तस्वीर) अमृतसर में थाने के बाहर धमाका. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

पंजाब के पुलिस थानों में धमाके की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी बीच मंगलवार तड़के अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन में भी धमाके की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 3 बजे पुलिस स्टेशन के बाहर धमाके जैसी आवाज सुनाई दी. पुलिस के अनुसार, किसी नुकसान या चोट की सूचना नहीं है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

पुलिस का क्या कहना है...

अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा, 'हमारे संतरी ने सुबह करीब 3 बजे के आसपास शोर सुना. उन्होंने देखा कि कोई नुकसान नहीं हुआ है. हमने पहले एक मॉड्यूल से 10 लोगों को पकड़ा है. कई लोग हमारे निशाने पर हैं. पुरानी घटनाओं का भी संज्ञान लिया गया है. मामले की तह तक जाएंगे.'

इससे पहले चंडीगढ़ में भी एक नाइट क्लब के बाहर धमाके की खबर सामने आई थी. इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली थी. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दोनों ने इस धमाके की जिम्मेदारी ली थी. सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने दावा किया कि जिस सिल्वर रेस्टोरेंट में धमाका किया गया है उसका मालिक रैपर बादशाह है.

यह भी पढ़ें: पंजाब में अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, अमेरिका में बैठा गैंगस्टर निकला हैंडलर

Advertisement

कहा जा रहा है कि दो अज्ञात बाइकसवारों ने संदिग्ध विस्फोटक फेंके थे. संदिग्धों ने मंगलवार तड़के चार बजे के आसपास ये हमला किया. बताया जा रहा है कि ये बहुत ही कम क्षमता का ब्लास्ट था. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement