NIA के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, मोहाली के RPG अटैक मामले में आरोपी दीपक रंगा गिरफ्तार

मोहाली में 9 मई को हुए स्टेट इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर RPG हमले के मामले में आरोपी दीपक उर्फ रंगा को NIA ने गिरफ्तार कर लिया है. NIA और पंजाब पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से दीपक उर्फ रंगा को अरेस्ट किया है.

Advertisement
एनआईए ने दीपक रंगा को किया गिरफ्तार एनआईए ने दीपक रंगा को किया गिरफ्तार

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • मोहाली,
  • 25 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

NIA ने नेपाल बॉर्डर से एक बड़ी गिरफ्तारी की है. NIA ने मोहाली तरनतारन जिले में RPG अटैक मामले में आरोपी दीपक उर्फ रंगा को गिरफ्तार किया है. दीपक रंगा खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा का सहयोगी है.

बता दें कि 9 मई को मोहाली में स्टेट इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर RPG हमले के मामले में दीपक रंगा आरोपी था और वो तब से ही फरार चल रहा था. इस गिरफ्तारी के वक्त पंजाब पुलिस भी NIA के साथ मौजूद थी. जानकारी के मुताबिक मोहाली इंटेलिजेंस ऑफिस पर हमले की साजिश पाकिस्तान स्थित हरविंदर सिंह उर्फ ​​रिंदा और कनाडा के लखविंदर सिंह उर्फ ​​लांडा के साथ मिलकर दीपक रंगा ने ही रची थी.

Advertisement

साथी रिंदा की भी हुई मौत

देश में कई आतंकी वारदातों में शामिल खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा को लेकर नवंबर 2022 में दावा किया गया था कि उसकी पाकिस्तान में मौत हो गई है. बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि उसने रिंदा को पाकिस्तान में मार गिराया है. वहीं खुफिया एजेंसियों ने रिंदा को लेकर कहा था कि उसकी मौत किडनी फेल होने से हुई है.

रिंदा की मौत को झुठलाने की भी हुई थी कोशिश

लेकिन इन दोनों ही दावों का खंडन एक फेसबुक पोस्ट के जरिए किया गया. हरविंदर सिंह रिंदा नाम के एक फेसबुक अकाउंट से अगले ही दिन लिखा गया, 'जिंदा हूं मैं'. हालांकि, भारतीय खुफिया एजेंसियों ने इस पोस्ट को भ्रामक बताया और कहा था कि इस पोस्ट के पीछे भी ISI का हाथ है.
 
जांच एजेंसियों ने किया दावा

Advertisement

एजेंसियों ने स्पष्ट किया कि बीते 15 दिनों से रिंदा पाकिस्तान के एक अस्पताल में भर्ती था. आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का सदस्य था. 2022 के मई महीने में मोहाली में पंजाब पुलिस खुफिया मुख्यालय पर हुए रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) हमले में उसका नाम आया था. इसके अलावा मई में ही हरियाणा में एक वाहन से हथियार और विस्फोटक जब्त किया गया था. इसके पीछे ही रिंदा का ही हाथ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement