जेल में मुंशी बने सिद्धू... मेहनताना 100 रुपये, दो शिफ्ट में काम और 3 घंटे का मिलेगा ब्रेक

नवजोत सिंह सिद्धू को जेल में मुंशी का काम मिला है. उनकी दो शिफ्ट में ड्यूटी लगती है. वे मंगलवार से ही काम करना शुरु कर चुके हैं.

Advertisement
नवजोत सिंह सिद्धू फाइल फोटो नवजोत सिंह सिद्धू फाइल फोटो

ललित शर्मा / मनजीत सहगल

  • चंडीगढ़,
  • 26 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST
  • एक शिफ्ट सुबह 9 से 12 की है
  • 3 घंटे का है ब्रेक

34 साल पुराने रोडरेज मामले में 1 साल की सजा काट रहे पूर्व क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू को पटियाला सेंटर जेल में जेल अथॉरिटी द्वारा सहायक का काम सौंपा गया है. जेल की भाषा में इसे मुंशी कहा जाता है.

जेल सूत्रों की माने तो नवजोत सिंह सिद्धू मंगलवार से ही अपने कार्य को करना शुरु कर चुके हैं. नवजोत सिंह सिद्धू अपना काम 2 शिफ्ट में पूरा करेंगे. एक शिफ्ट सुबह 9:00 से 12:00 और दूसरी दोपहर 3:00 से 5:00 बजे तक रहेगी. इस बीच उन्हें 3 घंटे की ब्रेक भी मिलेगी.

Advertisement

बताया जा रहा है कि सिद्धू को तीन महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी और उन्हें बताया जाएगा कि अदालत के लंबे फैसलों को कैसे संक्षिप्त किया जाए या जेल रिकॉर्ड कैसे कैसे इकट्ठा किया जाए. हालांकि, ट्रेनिंग के दौरान उन्हें मेहनताना नहीं दिया जाएगा. हालांकि, इसके बाद उन्हें हर दिन 40 रुपए से 90 रुपए तक मेहनताना दिया जाएगा. यह राशि उनके काम के आधार पर तय होगी और उनके खाते में जमा होगी. 

सिद्धू  नहीं खा रहे जेल की दाल-रोटी
हाल ही में खबर आई थी कि सिद्धू ने जेल में दाल-रोटी खाने से इनकार कर दिया है. जिससे उनकी तबीयत पर भी असर हो रहा है. सोमवार को उन्हें पटियाला के राजिंद्र हॉस्पिटल ले जाया गया.

जहां उनका मेडिकल चेकअप किया गया. सिद्धू का कहना है कि उन्हें गेहूं से एलर्जी है, ऐसे में उन्होंने जेल का खाना खाने से इनकार कर दिया. वे जेल की दाल रोटी नहीं खा रहे हैं. वे सिर्फ सलाद खाकर गुजारा कर रहे हैं.  

Advertisement

सिद्धू के मीडिया सलाहकार सुरिंदर डल्ला का कहना है, सिद्धू को गेहूं से एलर्जी है. वह गेहूं की रोटी नहीं खा सकते. लंबे समय से वह रोटी नहीं खा रहे हैं, इसलिए उन्होंने स्पेशल डाइट मांगी है.

डाइट चार्ट जारी
अस्पताल की ओर से जारी डाइट चार्ट में कहा गया है कि सिद्धू रोज सुबह रोजमेरी चाय (Rosemary Tea), सफेद पेठे का आधा ग्लास जूस या नारियल पानी पीएं.

डॉक्टर्स ने सलाह दी है कि सिद्धू लंच से पहले बीटरूट, घीया, खीरा, मौसमी, तुलसी, आंवला का एक ग्लास जूस जरूर पीएं. या फिर तरबूज, खरबूज, कीवी, स्ट्रॉबेरी, अमरूद, सेव या बेल का जूस पी सकते हैं.

डॉक्टर्स के मुताबिक जूस नहीं लेने की स्थिति में अंकुरित काले चने के साथ हरा चना, खीरा, टमाटर, नींबू का सेवन करें. नाश्ते में एक ग्लास दूध के साथ ही एक चम्मच अलसी, खरबूज या सनफ्लॉवर के बीज लें. साथ ही 5-6 बादाम, 1 अखरोट और 2 पेकन नट भी खाएं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement