मोहाली: बीजेपी नेता ने लगाए 500 पेड़ काटने का आरोप, जिला प्रशासन बोला- नहीं हुआ पर्यावरण नियमों का उल्लंघन

मोहाली के सिसवां इलाके में बीजेपी नेता विनीत जोशी ने निजी जमीन मालिक पर करीब 500 पेड़ काटने और पर्यावरण नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया. जिला प्रशासन और मालिकों ने इन आरोपों को खारिज किया और इसे निजी विवाद बताया. जमीन मालिक गुरशरण सिंह और उनके बेटे सतबीर सिंह ने दस्तावेज दिखाकर इसे राजनीतिक साजिश बताया.

Advertisement
बीजेपी नेता विनीत जोशी ने लगाए 500 पेड़ काटने के आरोप (File Photo: Aman Bhardwaj/ITG) बीजेपी नेता विनीत जोशी ने लगाए 500 पेड़ काटने के आरोप (File Photo: Aman Bhardwaj/ITG)

अमन भारद्वाज

  • मोहाली ,
  • 19 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

मोहाली के सिसवां इलाके में पर्यावरण नियमों को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. स्थानीय बीजेपी नेता विनीत जोशी ने निजी जमीन मालिक गुरशरण सिंह और उनके बेटे सतबीर सिंह पर करीब 500 पेड़ काटने और पर्यावरण कानूनों के उल्लंघन का आरोप लगाया है. हालांकि, जिला प्रशासन और जमीन मालिकों ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.

Advertisement

बीजेपी नेता विनीत जोशी ने कहा कि यह जमीन खसरा नंबर 453 के अंतर्गत आती है, जो पंजाब लैंड प्रिजर्वेशन एक्ट 1900 की धारा 4 के तहत सुरक्षित है. यहां खेती, खनन, पेड़-पौधे काटना या पशुओं को चराना पूरी तरह प्रतिबंधित है. उन्होंने एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की.

पर्यावरण नियमों को लेकर खड़ा हुआ विवाद 

हालांकि, विनीत जोशी आरोपों के समर्थन में ठोस सबूत पेश नहीं कर सके. जिस पंचायत प्रस्ताव का उन्होंने हवाला दिया, उसमें 500 पेड़ काटे जाने का कोई जिक्र नहीं है. जिला वन अधिकारी कंवरदीप सिंह ने कहा कि किसी तरह का उल्लंघन नहीं हुआ है और यह जमीन निजी है. यह खसरा नंबर पहले ही वन कानूनों से डीलिस्ट किया जा चुका है. इसी तरह जीएमएडीए अधिकारी राकेश कुमार ने भी जांच के बाद रिपोर्ट दी कि यहां कोई अवैध निर्माण या कब्जा नहीं हुआ.

Advertisement

आरोपों का कोई सबूत नहीं दे पाए बीजेपी नेता

जमीन मालिक गुरशरण सिंह और उनके बेटे सतबीर सिंह ने अपने दस्तावेज दिखाकर कहा कि यह उनकी निजी जमीन है और 1993 से उनके पास है. सतबीर सिंह ने कहा कि बीजेपी नेता जोशी राजनीतिक कारणों से उन पर आरोप लगा रहे हैं.सिसवां के सरपंच ने स्वीकार किया कि पंचायत ने जमीन मालिकों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement