ट्रैक के बीच फंसा बुजुर्ग और ऊपर से गुजर गईं ट्रेन की 7 बोगियां, देखिए दिल दहला देने वाला Video

पंजाब के लुधियाना रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह ट्रेन के नीचे जा गिरा. लोगों ने जब तक ट्रेन रुकवाई, तब तक ट्रेन की सात बोगियां गुजर गईं. ट्रेन रुकते ही लोगों ने बुजुर्ग को बाहर निकाला. गनीमत रही कि बुजुर्ग को कोई चोट नहीं पहुंची.

Advertisement
चलती ट्रेन के नीचे फंसा बुजुर्ग. (Photo: Video Grab) चलती ट्रेन के नीचे फंसा बुजुर्ग. (Photo: Video Grab)

aajtak.in

  • लुधियाना,
  • 23 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST
  • पंजाब के लुधियाना रेलवे स्टेशन की घटना
  • लोगों ने ट्रेन रुकवाकर बुजुर्ग को निकाला

'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई...', यह कहावत उस समय बिल्कुल सच साबित हुई, जब पंजाब के लुधियाना रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग चलती ट्रेन में सवार होने की कोशिश कर रहा था. बुजुर्ग ने चलती ट्रेन में चढ़ने के लिए जैसे ही पैर रखा तो उसका पैर फिसल गया. इसके बाद वह रेल की पटरी पर जा गिरा. बुजुर्ग रेल की पटरी के किनारे जाकर फंस गया. ऐसे में ट्रेन की सात बोगियां गुजर गईं. आनन-फानन में ट्रेन रुकवा दी गई. इसके बाद लोगों ने बुजुर्ग को बाहन निकाला.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना बुधवार की है. 85 वर्षीय बुजुर्ग गुरजीत सिंह दिल्ली जाने वाली पठानकोट एक्सप्रेस में सवार होने की कोशिश कर रहे थे. प्लेटफॉर्म पर ट्रेन चलने लगी थी, उसी दौरान गुरजीत सिंह का संतुलन बिगड़ गया. इसके बाद वह रेल की पटरी पर जाकर गिर गए. गुरजीत सिंह ट्रेन की पटरी के किनारे से चिपक गए.

यहां देखें वीडियो

लोगों ने देखा तो स्टेशन पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ट्रेन को रोका गया, तब तक सात बोगियां गुरजीत सिंह के ऊपर से गुजर चुकी थीं. यात्रियों के शोर मचाने के बाद किसी ने चेन खींचकर ट्रेन रुकवा दी. इसके बाद गुरजीत सिंह को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. यह सारी घटना प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

(रिपोर्टः मुनीष अत्रे)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement