पंजाब निकाय चुनावः सनी देओल की संसदीय सीट गुरदासपुर में BJP उम्मीदवार को मिले महज 9 वोट!

पंजाब में स्थानीय चुनाव में बीजेपी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. सनी देओल के संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर के एक वार्ड की बीजेपी प्रत्याशी को महज 9 वोट मिले हैं. बीजेपी उम्मीदवार किरण ने रात में ईवीएम मशीन बदलने और फर्जी तरीके से वोट डालने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement
बीजेपी उम्मीदवार किरण कौर (वीडियो ग्रैब) बीजेपी उम्मीदवार किरण कौर (वीडियो ग्रैब)

मनजीत सहगल

  • चंडीगढ़,
  • 17 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST
  • गुरदासपुर के वार्ड नंबर 12 की प्रत्याथी थीं किरण कौर
  • बीजेपी प्रत्याशी का चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप
  • अकेले मेरे परिवार से ही 15 से 20 वोट मेरे लिए पड़ेः किरण

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के जारी प्रदर्शन के बीच पंजाब में हुए स्थानीय निकाय चुनाव में सत्तारुढ़ कांग्रेस को धमाकेदार जीत मिली है तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. सनी देओल के संसदीय क्षेत्र में बीजेपी की एक उम्मीदवार को महज 9 वोट ही मिले.

स्थानीय निकाय चुनाव परिणाम के बाद विपक्ष की ओर से सत्तारुढ़ कांग्रेस पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया गया है. गुरदासपुर नगरपालिका परिषद की वार्ड संख्या 12 से बीजेपी उम्मीदवार किरण कौर को महज 9 वोट ही मिले हैं.

Advertisement

चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद बीजेपी उम्मीदवार किरण ने फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कराने और ईवीएम को बदलने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

हमारे हस्ताक्षर तक फर्जीः किरण कौर
किरण कौर का दावा है कि अकेले उनके परिवार से ही 15 से 20 सदस्यों ने उनके पक्ष में वोट दिया था लेकिन उन्हें सिर्फ 9 वोट ही मिले.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए किरण कौर ने कहा, 'कांग्रेस ने हमें धोखा दिया है. हमारे परिवार की ओर से 15 से 20 वोट डाले गए. जबकि मुझे केवल 9 वोट मिले. हमारी पूरी लेन ने मेरे लिए वोट देने का वादा किया था, लेकिन मेरे पक्ष में किसी का भी वोट नहीं दिया गया. हमारे हस्ताक्षर तक फर्जी थे.' 

किरण कौर ने कांग्रेस नेताओं पर उनके परिवार को परेशान करने का भी आरोप लगाया. किरण का कहना है, 'हमें उनके (कांग्रेस) द्वारा परेशान किया गया. मेरे पति की रेहड़ी (गाड़ी) हटा दी गई. मुझे स्कूल से भी निकाल दिया गया.'

Advertisement

बीजेपी उम्मीदवार ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं ने उनसे सीट खाली करने को भी कहा था.

उन्होंने कहा, 'मैंने छोड़ने से मना कर दिया. मैं जीत रही थी, लेकिन उन्होंने रात में मशीनों को बदल दिया और कांग्रेस के पक्ष में वोट डाल दिए गए.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement