जालंधर में दबोचे गए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 गुर्गे, सुबह-सुबह एनकाउंटर से थर्राया शहर

रविवार सुबह-सुबह जालंधर पुलिस टीम और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो सदस्यों के बीच मुठभेड़ हो गई. एनकाउंटर में घायल हुए दोनों अपराधियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

Advertisement
जालंधर में दबोचे गए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गे. जालंधर में दबोचे गए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गे.

कमलजीत संधू

  • जालंधर,
  • 21 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस और गैंगस्टरों के बीच रविवार सुबह-सुबह मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार सुबह-सुबह पुलिस टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. एनकाउंटर में घायल हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है.

Advertisement

कई घटनाओं में भी शामिल रहे हैं अपराधी

शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों अपराधी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हैं. दोनों बदमाश हत्या, सुपारी किलिंग और ड्रग तस्करी की कई घटनाओं में शामिल थे.

जालंधर पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गैंग दो गुर्गों के बीच मुठभेड़
एनकाउंटर के दौरान गोली लगने से टूट कार का शीशा.

पुलिस टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के बाद मौके पर भीड़ लग गई. साथ ही पुलिस मौका-ए वारदात का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार के शीशे टूटे हुए नजर आ रहे हैं.

रेकी करने आए थे बदमाश: पुलिस

पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा कि जो गैंगस्टर पकड़े गए हैं. उनका संपर्क लॉरेंस बिश्नोई के साथ है. पकड़े गए बदमाश नितिन जालंधर का रहने वाला है और दूसरा अश्वनी गांव बुलोवाल का रहने वाला है. ये दोनों 2 लोगों की रेकी कर रहे थे और पुलिस ने इनका ट्रैप लगा रखा था.

Advertisement

जब पुलिस द्वारा इनको पकड़ने की कोशिश की गई तो इन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इस एनकाउंटर में दोनों तरफ से 15 से 17 राउंड फायरिंग हुई, जिससे दोनों बदमाश घायल हो गए हैं. घायल अवस्था में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपियों पर 10 मामले पहले से ही दर्ज हैं. दोनों आरोपी लोगों को मारने की सुपारी भी लेते थे.

'2 पिस्टल और दर्जनों कारतूस बरामद'

अपराधियों के पास से बरमाद हुई कार को जब्त कर लिया है और पता लगाया जा रहा है कि कार कहीं चोरी की तो नहीं है. आरोपियों के पास से 34 और 32 बोर की दो पिस्टल के साथ-साथ दर्जनों कारतूस बरामद की हैं.

पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि ये दोनों USA में  बैठे जसमीत उर्फ लकी के साथ लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में थे. लकी ने ही इन दोनों आरोपियों को जालंधर में किसी व्यक्ति की रेकी करने के लिए भेजा था. 

पुलिस कमिश्नर ने खुलासा करते हुए कहा कि जसमीत उर्फ लकी वहीं आरोपी है, जिसने सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड में दो आरोपियों की मदद की थी और उन दोनों आरोपियों का एनकाउंटर अमृतसर में हुआ था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement