पंजाब: मिल में चोरी की कोशिश, सुरक्षा गार्ड की फायरिंग में एक चोर ढेर, दो फरार

कपूरथला में एक आटा मिल में शुक्रवार रात चोरी की कोशिश नाकाम करते हुए सुरक्षा गार्ड ने एक चोर को गोली मारकर उसे मौके पर ही ढेर कर दिया. वहीं दो अन्य फरार हो गए. गार्ड सुरक्षित है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा गार्ड की त्वरित और साहसिक कार्रवाई से एक बड़ी आपराधिक वारदात टल गई. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • कपूरथला,
  • 07 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST

पंजाब के कपूरथला में शुक्रवार रात एक आटा मिल में चोरी की कोशिश के दौरान सुरक्षा गार्ड की सतर्कता ने बड़ी वारदात को टाल दिया. तीन चोरों ने मिल में सेंध लगाने की कोशिश की, लेकिन वहां तैनात गार्ड ने उन्हें चुनौती दी. इस दौरान चोरों और गार्ड के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक चोर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य मौके से फरार हो गए.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना शुक्रवार रात की है जब तीन चोर एक आटा मिल में घुसने की कोशिश कर रहे थे. वहां मौजूद सतर्क सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इस पर चोरों ने गार्ड पर फायरिंग कर दी. गार्ड ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिससे एक चोर को गोली लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

बाकी दो चोर गोलीबारी के बीच मौके से भागने में सफल हो गए. पुलिस के मुताबिक, सुरक्षा गार्ड पूरी तरह सुरक्षित है और उसे कोई चोट नहीं आई है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. 

मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस ने आटा मिल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि फरार चोरों की पहचान की जा सके. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा गार्ड की त्वरित और साहसिक कार्रवाई से एक बड़ी आपराधिक वारदात टल गई. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. स्थानीय लोगों ने गार्ड की बहादुरी की सराहना की है और पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement