पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद भारत-पाक सीमा पर तनाव चरम पर पहुंच गया है. इस तनावपूर्ण माहौल का असर पंजाब के सरहदी जिलों में भी देखा जा रहा है. खासकर फिरोजपुर जिले के उन गांवों में, जो पाकिस्तान सीमा से बिल्कुल सटे हुए हैं.
इन गांवों में बसे लोग अब अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित जगहों की ओर रुख करने लगे हैं. ग्रामीणों में भय का माहौल है और लोग रात के समय ही चुपचाप अपना सामान समेटकर रिश्तेदारों के यहां शरण लेने निकल पड़े हैं.
रात में गांव से शिफ्ट हुए लोग
सेदे गांव से लगे एक गांव में रहने वाले आठ लोगों का परिवार बीती रात अपना जरूरी सामान बांधकर पड़ोसी गांव चला गया, जहां उनके रिश्तेदार रहते हैं. उनका कहना है कि किसी भी संभावित खतरे के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में जन्मीं मां-बेटी अब भारत की नागरिक, बोलीं- पहलगाम हमला दिल दहलाने वाला, हमें हिंदुस्तान से मोहब्बत है
ग्रामीणों का मानना कि हर बार जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता है, तो सबसे पहले सरहदी गांवों के लोगों पर भी सबसे पहले आफत टूट पड़ती है. ऐसे में उनके लिए गांव छोड़ना ही एकमात्र सुरक्षित विकल्प रह जाता है.
गांवों में हलचल बढ़ गई है और कई परिवार अपने ट्रैक्टर ट्रॉलियों और छोटे ट्रकों में अपना सामान लेकर जाते हुए दिखाई दिए. वहीं सुरक्षाबल लगातार सीमावर्ती इलाकों पर निगरानी बढ़ाए हुए हैं और पड़ोसी मुल्क की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं.
(इनपुट- अक्षय गल्होत्रा)
aajtak.in