पंजाब: दुकान पर बदमाशों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, फायरिंग कर हुए फरार

गुरदासपुर के मुख्य बाजार में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना ने पूरे शहर को चौंका दिया. मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश युवकों ने एक चर्चित दुकान पर गोली चलाई और फरार हो गए. गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ, पर घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है.

Advertisement
दुकान पर फायरिंग कर भागे बदमाश (Photo: Screengrab) दुकान पर फायरिंग कर भागे बदमाश (Photo: Screengrab)

बिशंबर बिट्टू

  • गुरदासपुर,
  • 17 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

पंजाब का गुरदासपुर शहर सोमवार की सुबह गोलियों की गूंज से दहल उठा. मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात नकाबपोश युवकों ने एक घड़ी और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान के बाहर फायरिंग कर दी. यह सनसनीखेज घटना शहर के मुख्य बाजार में सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो युवक मोटरसाइकिल पर आए और दुकान के बाहर रुककर अचानक गोली चलाई. गनीमत रही कि गोली दुकान के शीशे पर लगी और कोई घायल नहीं हुआ. गोलीबारी के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही गुरदासपुर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

Advertisement

दुकान के मालिक मदन लाल ने बताया कि वह रोज़ाना की तरह दुकान पर मौजूद थे, तभी अचानक गोली चलने की आवाज़ आई. जैसे ही वह बाहर आए, उन्होंने देखा कि दो युवक भागते हुए निकल गए. मदन लाल ने बताया कि युवकों ने चेहरे ढक रखे थे जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल है.

डीएसपी सिटी मोहन सिंह ने बताया कि मौके से एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. उनका दावा है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इस घटना ने एक बार फिर से शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जिस तरह से भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े गोलीबारी की गई है उससे लोग डरे हुए हैं. फिलहाल, पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी हुई हैं और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement