बटाला में फायरिंग... गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां की गोली मारकर हत्या, देवेंद्र बंबिहा ग्रुप ने ली जिम्मेदारी

पंजाब के बटाला में हुई फायरिंग ने सनसनी मचा दी है. अज्ञात हमलावरों ने स्कॉर्पियो कार पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिसमें पुलिस एएसआई के बेटे की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार में सवार महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि महिला गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां थीं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी देवेंद्र बंबिहा ग्रुप ने ली है.

Advertisement
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग. (Screengrab) घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग. (Screengrab)

कमलजीत संधू

  • बटाला,
  • 27 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

पंजाब के बटाला में फायरिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां कादियां रोड पर अज्ञात हमलावरों ने एक स्कॉर्पियो को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध गोलियां चलाईं. इसमें गाड़ी में सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल हालत में महिला को अमृतसर के अस्पताल में रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, गोलीबारी की यह वारदात बटाला के कादिया रोड पर हुई है. यहां स्कॉर्पियो में सवार होकर करनेवीर सिंह पुत्र प्रेम सिंह कहीं जा रहा था. करनेवीर भिखोवाल का रहने वाला है. उसके साथ उसकी एक रिश्तेदार हरजीत कौर निवासी भगवानपुर भी थीं, जो गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां बताई जा रही हैं. जग्गू भगवानपुरिया की मां और एक युवक की हत्या की जिम्मेदारी देवेंद्र बंबिहा ग्रुप ने ली है.

यह भी पढ़ें: MP: प्रेम प्रसंग के चलते छतरपुर में फायरिंग, महिला का पति घायल, अपहरण और हमले का वीडियो वायरल

गोलीबारी में करनेवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी में मौजूद महिला हरजीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गईं. इसके बाद उन्हें बटाला से अमृतसर रेफर किया गया, जहां अस्पताल में हरजीत की भी मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वारदात का जायजा लिया.

Advertisement

घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों ने क्या कहा?

बटाला पुलिस के डीएसपी सिटी परमवीर सिंह ने बताया कि उन्हें फायरिंग होने की सूचना मिली थी. जब मौके पर पहुंचे तो एक युवक की मौत हो चुकी थी. वहीं महिला गंभीर रूप से घायल थी, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई.

डीएसपी ने यह पुष्टि नहीं की कि वह गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरियां की मां थीं. सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि एक युवक को गोलियां लगी थीं, उसकी मौत हो गई थी. इसके साथ ही एक महिला भी सरकारी अस्पताल पहुंची थी, जो गंभीर रूप से जख्मी थी. उसे अमृतसर रेफर कर दिया गया था.

डीएसपी ने बताया कि मृतक युवक के पिता पुलिस में एएसआई हैं. मृतक महिला हरजीत कौर युवक की रिश्तेदार है. इस पूरे मामले को लेकर युवक के पिता के बयानों के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement