फौजा सिंह हिट एंड रन केस में NRI अरेस्ट, फॉर्च्यूनर से टक्कर मारने के बाद गांव-गांव भागता रहा शख्स

114 वर्षीय मैराथन रनर फौजा सिंह से जुड़े हिट एंड रन मामले में देहात पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 30 घंटे में आरोपी एनआरआई अमृतपाल सिंह ढिल्लों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बरामद कर ली गई है. अमृतपाल ने पूछताछ में हादसे की बात स्वीकार की है और उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Advertisement
फौजा सिंह हिट एंड रन केस के आरोपी को अरेस्ट किया गया. (Photo: ITG/Kamaljeet) फौजा सिंह हिट एंड रन केस के आरोपी को अरेस्ट किया गया. (Photo: ITG/Kamaljeet)

देवेंद्र कुमार शर्मा / असीम बस्सी

  • चंडीगढ़,
  • 16 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

114 वर्षीय मैराथन रनर फौजा सिंह से जुड़े हिट एंड रन मामले को देहात पुलिस ने महज 30 घंटे के भीतर सुलझा लिया है. मंगलवार देर रात पुलिस ने 30 वर्षीय एनआरआई अमृतपाल सिंह ढिल्लों को गिरफ्तार कर लिया और वारदात में इस्तेमाल की गई फॉर्च्यूनर गाड़ी (पीबी 20 सी 7100) भी बरामद कर ली है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अमृतपाल को थाने लाकर पूछताछ की गई जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल किया. आरोपी ने बताया कि वह मुकेरिया से फोन बेचकर लौट रहा था, और जब वह ब्यास पिंड के पास पहुंचा तो एक बुजुर्ग उसकी गाड़ी की चपेट में आ गए. उसे नहीं पता था कि वो बुजुर्ग फौजा सिंह हैं. जब देर रात मीडिया में खबरें आईं, तब उसे इस हादसे की गंभीरता का एहसास हुआ.

Advertisement

यह भी पढ़ें: एथलीट फौजा सिंह की मौत से पहले की CCTV फुटेज मिली, टक्कर मारने वाली गाड़ी की हुई पहचान

पुलिस ने आरोपी को करतारपुर से किया अरेस्ट

आरोपी अमृतपाल सिंह ढिल्लों जालंधर के करतारपुर के दासूपुर गांव का निवासी है. हादसे के बाद वह जालंधर नहीं आया बल्कि गांव-गांव होते हुए सीधा करतारपुर पहुंच गया. पुलिस ने उसके करतारपुर स्थित घर से उसे गिरफ्तार किया.

अमृतपाल हाल ही में कनाडा से लौटा था

एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क के निर्देश पर बनाई गई पुलिस टीम ने पहले संदिग्ध गाड़ियों की सूची तैयार की. जांच में सामने आया कि यह गाड़ी कपूरथला के अठौली गांव के वरिंदर सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड थी. वरिंदर ने बताया कि उसने यह गाड़ी एनआरआई अमृतपाल सिंह को बेची थी. अमृतपाल हाल ही में कनाडा से लौटा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दौड़ते वक्त रब से बातें करने वाले फौजा सिंह... मैराथन में उम्र को हराया, लेकिन जिंदगी में रह गया एक मलाल

पुलिस गंभीरता से कर रही मामले की जांच

पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि आगे की जांच की जा सके. पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या घटना के वक्त गाड़ी तेज रफ्तार में थी या लापरवाही से चलाई जा रही थी. फिलहाल, आरोपी की गिरफ्तारी और गाड़ी की बरामदगी से केस में बड़ा खुलासा हुआ है और पुलिस इसे अपनी बड़ी कामयाबी मान रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement