गोल्डी बराड़ का नाम, विदेशी नंबर से कॉल और 6 लाख की डिमांड... खुलासा हुआ तो सभी हैरान

फरीदकोट में एक दवाई विक्रेता के पास विदेशी नंबर से कॉल आई. खुद को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के गैंग का सदस्य बताते हुए कॉल करने वाले ने उससे 6 लाख रुपये मांगे. इसके बाद पुलिस की जांच में जो सच सामने आया, उससे लोग हैरान रह गए. पता चला कि कॉल विदेश से नहीं आई थी बल्कि एक स्थानीय लड़के ने की थी.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

प्रेम पासी

  • फरीदकोट ,
  • 10 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

पंजाब के फरीदकोट में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक दवाई विक्रेता के पास विदेशी नंबर से कॉल आई. खुद को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के गैंग का सदस्य बताते हुए कॉल करने वाले ने उससे 6 लाख रुपये मांगे. रुपये न देने पर बेटी की अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जब जांच की तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ.

Advertisement

दरअसल, फरीदकोट में एक बड़े दवाई विक्रेता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उसका कहना है कि उसे एक विदेशी नंबर से कॉल करके कोई धमकी दे रहा है. उसकी बेटी जो कि विदेश में है, उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 6 लाख रुपये की फिरौती मांगी है. 

यह भी पढ़ें: नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में फिरौती के लिए कॉलेज के दोस्तों ने ही कर दी हत्या!

शिकायत पर पुलिस हरकत में आई और नंबर की जांच शुरू की. इस दौरान टेक्निकल टीम की मदद से पुलिस को पता चला कि शिकायतकर्ता को फोन पर स्थानीय लड़के द्वारा एक ऑनलाइन ऐप से धमकी दी जा रही थी. उसे ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं.

यह भी पढ़ें: सहरसा पुलिस को बड़ी कामयाबी, फिरौती के लिए किडनैप किए गए Businessman को किया बरामद

Advertisement

जांच अधिकारी अकालप्रीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच करने के लिए टेक्निकल सेल की मदद ली गई. इसमें पता चला कि निखिल नाम का लड़का एक ऐप के जरिए कॉल कर धमकी देता था. उसने खुद को गोल्डी बरार गैंग का गुंडा बताया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए हैं, जिनसे वो कॉल करता था. 

उन्होंने कहा कि जांच में ये पाया गया कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से उसका कोई संबंध नहीं है. न ही उसके साथ लड़की की कोई फोटो मिली है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. ये पता लगाया जा रहा है कि क्या इसने किसी और को तो ब्लैकमेल नहीं किया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement