बिहार में सहरसा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. फिरौती के लिए किडनैप किए गए व्यवसायी (Businessman) को 24 घंटे के अंदर किया बरामद कर लिया है. इस पर पीड़ित ने पुलिस का आभार जताया और कहा कि आप लोग समय पर न आते तो हम जिंदा न होते.
दरअसल, सहरसा से डरहार ओपी क्षेत्र में गरौल चौक के पास बदमाशों ने बुधवार शाम करीब चार बजे प्रभात कुमार का अपहरण कर लिया था. परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. इस पर एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसने छापेमारी की.
यह भी पढ़ें: 'बेटियों को एक्स वाइफ ने किया है किडनैप, मुझे उनकी सुरक्षा की चिंता', नीतीश भारद्वाज का दावा
पुलिस की दबिश के कारण बदमाशों ने प्रभात को दरभंगा जिला के बिरौल थाना क्षेत्र में छोड़ दिया. वहां से पुलिस ने उसे बरामद किया और सहरसा एसपी ऑफिस लेकर पहुंची. इसके बाद एसपी हिमांशु ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 21 फरवरी को शाम 4 बजे सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष ने अधिकारियों को जानकारी दी. इस पर एक टीम बनाई गई.
इसमें थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार, महिषी थाना के श्वेत कमल, सुनील कुमार और सूचना संकलन करने वाली DIO को शामिल किया गया. टीम ने रात करीब दो बजे दरभंगा जिला के बिरौल के पास से व्यवसायी को बरामद किया. वारदात में शामिल बदमाश को चिन्हित कर लिया गया है. जांच जारी है, इसलिए नाम डिस्क्लोज नहीं कर रहे हैं. मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
उन्होंने कहा कि पुलिस टीम के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. पैसों के लिए व्यवसायी का अपहरण हुआ था. वहीं व्यवसायी प्रभात ने बताया कि वो सहरसा से अपने गांव जा रहा था. इसी दौरान गरौल के पास उठे किडनैप कर लिया गया. मोबाइल भी छीन लिया गया था. व्यवसायी ने पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि आप लोग समय पर न आते तो हम जिंदा न होते.
धीरज कुमार सिंह