पंजाब में जासूसी रैकेट का भंडाफोड़, सेना की जानकारी पाकिस्तान भेजने वाले 2 गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने अमृतसर से दो युवकों फलकशेर मसीह और सूरज मसीह को गिरफ्तार किया है, जो सेना की छावनियों, एयरबेस और BSF कैंपों की तस्वीरें व जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को भेज रहे थे. इनका संपर्क जेल में बंद हरप्रीत सिंह के जरिए पाकिस्तान से हुआ था. आरोपियों पर सरकारी गोपनीयता अधिनियम समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

aajtak.in

  • अमृतसर,
  • 04 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST

पंजाब पुलिस को देश की सुरक्षा से जुड़ी बड़ी कामयाबी मिली है. अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक काउंटर-एस्पियोनाज ऑपरेशन के तहत दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो भारतीय सेना की छावनियों और एयरबेस की तस्वीरें और संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को भेज रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फलकशेर मसीह और सूरज मसीह के रूप में हुई है, जो अजनाला के रहने वाले हैं.

Advertisement

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इन दोनों आरोपियों के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से संबंध हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू उर्फ हैप्पी के जरिए बने थे, जो वर्तमान में अमृतसर सेंट्रल जेल में बंद है. जांच में सामने आया है कि आरोपी सेना की गतिविधियों, सीमा सुरक्षा बल (BSF) के कैंपों, एयरपोर्ट्स और अन्य अहम ठिकानों की जानकारी व तस्वीरें पाकिस्तान को भेजते थे.

यह भी पढ़ें: पंजाब पुलिस की कार्रवाई, अमृतसर से 2 किलो हेरोइन के साथ तस्कर को पकड़ा

पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनसे संवेदनशील डाटा भेजा जा रहा था. अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी मनिंदर सिंह ने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ अजनाला थाने में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

पंजाब CM ने की पुलिस की सराहना

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दोनों को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस की सराहना की है. एक बयान में मान ने कहा कि यह राज्य पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जिसने देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को खतरे में डालने वाली योजनाओं को विफल कर दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement