पंजाब के फेमस सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वे जून में 29 साल के होने जा रहे थे. इतनी कम उम्र में ही उन्होंने देश और दुनिया में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा लिया था. मूसेवाला के सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में फैंस हैं. उनके नए गाने के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार करते थे. मगर, क्या आप जानते हैं कि सिद्धू मूसेवाला एक सिंगल शो में जाने का आयोजकों से कितना चार्ज लेते थे. आईए इस स्टोरी में हम आपको बताते हैं सिद्धू मूसेवाला की शुरुआती जर्नी से लेकर अब तक के सफर के बारे में...
शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला का जन्म 11 जून 1993 को मानसा जिले के मूसा गांव में हुआ. पिता सरदार बलकोर (भोला सिंह) सिंह और मां चरण कौर के साथ सिद्धू का बचपन गांव में बीता. गांव के स्कूल से ही उन्होंने शुरुआती शिक्षा हासिल की. उसके बाद लुधियाना के गुरु नानक देव जी इंजीनियर कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर की डिग्री ली. बाद में पोस्ट ग्रेजुएशन किया.
परिजन बताते हैं कि सिद्धू मूसेवाला को बचपन से ही संगीत का शौक था. वह कलाकार बनना चाहते थे. स्कूल से लेकर कॉलेज तक में स्टेज शेयर करते और कुछ ना कुछ सुनाकर तालियां बटोरते थे. सिद्धू मूसेवाला अपने एक शो का करीब 18 लाख रुपए चार्ज लेते थे. उनके लाइव शो पंजाब समेत देश के अलग-अलग राज्यों में होते थे. ज्यादातर देशों में मूसेवाला ने जाकर अपना लाइव शो किया है.
सिद्धू मूसेवाला कुछ ही साल में वर्ल्ड फेमस हो गए थे. इस समय वो अपने करियर के पीक पर थे. मूसेवाला का कोई ऐसा गाना नहीं था, जो फ्लॉप हुआ हो. उनके गानों के व्यूज मिलियन में होते थे. सिद्धू ने पहला गाना 'लाइसेंस' लिखा था, जिसको पंजाब के मशहूर सिंगर निंजा ने अपनी आवाज दी थी. उसके बाद सिद्धू ने खुद गाना शुरू किया.
सिद्धू मूसेवाला का खुद का एक ट्रक 'जी बैगन' आया. देखते ही देखते वर्ल्ड फेमस स्टार बन गए. सिद्धू मूसेवाला ने दो पंजाबी फिल्मों में काम किया, लेकिन वे गानों के मुकाबले फिल्मों में उतना कमाल नहीं दिखा सके. सिद्धू ने इसी साल फरवरी में विधानसभा चुनाव लड़ा. कांग्रेस ने मानसा सीट से उम्मीदवार बनाया. लेकिन वह आम आदमी पार्टी के डॉ. विजय सिंगला से चुनाव हार गए थे.
सिद्दू मूसेवाला ने 2022 के विधानसभा चुनाव के समय जो एफिडेविट दिया था, उसके आधार पर उनके पास करीब 7 करोड़ 83 लाख की संपत्ति थी. उनके पास 26.46 लाख की एक फॉर्च्यूनर, एक जीप थी. इसके अलावा उनके पास 18.92 लाख की कीमत के 400 ग्राम के गहने थे. उनके पास 67.63 लाख की 92 कनाल जमीन थी. उस समय उन्होंने बताया था कि उनके पास 5 लाख रुपये कैश है. हालांकि सिद्दू मूसेवाला स्टेज शो करते थे, उनके यू-ट्यूब चैनल पर गाने रिलीज होते थे, जहां से भी वह अच्छी कमाई करते थे. गांव के बाहर हाल ही में सिद्धू मूसेवाला ने एक आलीशान घर बनाया था.
मूसेवाला के सबसे ज्यादा नजदीक था- उनका अपना ट्रैक्टर एचएमटी 5911. इस ट्रैक्टर को उन्होंने खूबसूरत तरीके से मॉडिफाइड करवा रखा था. उसी को लेकर वह खेत जाते थे और काम करते थे. आज उसी ट्रैक्टर पर सिद्धू मूसेवाला की अंतिम यात्रा निकाली गई.
सिद्धू मूसेवाला ने अपने करियर में लाखों की संख्या में फैन्स बनाए तो उन्होंने अपने गांव के बाहर एक बड़ा आलीशान घर भी बनवाया था. वे अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे. 29 मई को वह घर से शाम 4 बजे बरनाला में अपनी बीमार मौसी से मिलने के लिए निकले थे. यहां पास के गांव जवाहरके में हमलावरों ने गोलियां बरसाकर हत्या कर दी.
बलवंत सिंह विक्की