जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने भाजपा की शीतल अंगुराल को 37,325 वोट से शिक्सत दी. लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद पंजाब की सत्तारूढ़ पार्टी को यह बढ़त मिली है. दरअसल, अंगुराल के आप विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद इस आरक्षित विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था. वह मार्च में भाजपा में शामिल हो गए थे. इस चुनाव में मोहिंदर भगत को 55,246 वोट मिले, जबकि अंगुराल को 17,921 मत मिले. तीसरे स्थान पर रहीं कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर कौर को 16,757 वोट मिले. जालंधर लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में गई. इसके बावजूद पार्टी उम्मीदवार उपचुनाव में तीसरे स्थान पर रहे.
इस जीत के साथ ही 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी के अब 91 विधायक हो जाएंगे. वहीं कांग्रेस के 15, शिरोमणि अकाली दल के तीन, भाजपा के दो, बसपा का एक और एक निर्दलीय विधायक हैं. जीत की खुशी में जालंधर में भगत के आवास पर उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों ने जश्न मनाया. आप कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े, मिठाइयां बांटी और ढोल की थाप पर नृत्य किया. पार्टी ने जालंधर में जुलूस भी निकाला.
लिटमस टेस्ट में पास हुए भगवंत मान
बता दें कि लोकसभा चुनाव में पंजाब में आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के लिए उपचुनाव को लिटमस टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा था. लोकसभा चुनाव में आप राज्य की 13 संसदीय सीटों में से सिर्फ तीन पर ही जीत दर्ज कर पाई थी. चुनाव प्रचार का नेतृत्व करने के अलावा भगवंत मान ने जालंधर में एक घर भी किराए पर लिया था और अपने परिवार के साथ वहां चले गए थे. उन्होंने कहा था कि उपचुनाव के बाद भी वह घर में रहेंगे और दोआबा और माझा क्षेत्र के लोगों से मिलकर उनके काम करवाएंगे. भगवंत मान की पत्नी गुरप्रीत कौर ने भी आप उम्मीदवार के लिए प्रचार किया था. उन्होंने यह भी कहा था कि चुनाव के बाद भी इस मकान में क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनवाई जारी रहेगी और उन्हें अपने कामों के लिए चंडीगढ़ नहीं आना पड़ेगा.
AAP को राहत को कांग्रेस को झटका
जालंधर उपचुनाव के नतीजे ने न सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं के चेहरे पर मुस्कान ला दी है, बल्कि सीएम भगवंत मान की स्थिति को भी मजबूत किया है. आप इस गति को आगामी चार और विधानसभा उपचुनावों में भी जारी रखना चाहेगी, क्योंकि ये सीटें भी खाली हो गई हैं, क्योंकि इन सीटों से विधायक सांसद बन गए हैं. जहां इस नतीजे से आम आदमी पार्टी को राहत मिली है तो वहीं कांग्रेस पार्टी को इससे बड़ा झटका लगा है. कारण, एक महीने पहले कांग्रेस ने जालंधर लोकसभा सीट जीती थी और उसके उम्मीदवार चरणजीत चन्नी ने करीब 1.75 वोटों से जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार जालंधर पश्चिम उपचुनाव के नतीजों में कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार सुरिंदर कौर तीसरे नंबर पर खिसक गईं, जबकि भाजपा की शीतल अंगुराल दूसरे नंबर पर रहीं.
लोग सरकार के कामों से खुश: सीएम मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जालंधर पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में बड़े अंतर से जीत से पता चलता है कि राज्य के लोग आप सरकार के कामों से "बहुत खुश" हैं. अपनी जीत पर, भगत (66) ने कहा कि मतदाताओं ने भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार के कामों के कारण आप के पक्ष में अपना जनादेश दिया. उन्होंने जीत के लिए सीएम मान सहित आप नेतृत्व के साथ-साथ मंत्रियों, विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. मान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, "लोग उन्हें बहुत प्यार और सम्मान देते हैं. वोट देते समय लोगों ने मुख्यमंत्री द्वारा किए गए कल्याणकारी कार्यों को ध्यान में रखा."
असीम बस्सी