चंडीगढ़: सेक्टर 26 ब्लास्ट केस में De'Orra क्लब का पार्टनर गिरफ्तार, फिरौती और धमकी का आरोप

चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में रैपर बादशाह के क्लब के बाहर हुए ब्लास्ट केस में पुलिस ने De'Orra क्लब के पार्टनर अर्जुन ठाकुर को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने अपने पार्टनर निखिल चौधरी से 50 हजार रुपये महीना फिरौती मांगी थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच तेज कर दी है.

Advertisement
 क्लब के बाहर हुए ब्लास्ट का आरोपी अर्जुन ठाकुर अरेस्ट क्लब के बाहर हुए ब्लास्ट का आरोपी अर्जुन ठाकुर अरेस्ट

अमन भारद्वाज

  • चंडीगढ़,
  • 28 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में रैपर बादशाह के बार-कम-लाउंज De'Orra के बाहर हुए ब्लास्ट केस में पुलिस ने गुरुवार को क्लब के पार्टनर अर्जुन ठाकुर को गिरफ्तार किया है. अर्जुन पर अपने पार्टनर निखिल चौधरी से 50 हजार रुपये महीना फिरौती मांगने और धमकी देने का आरोप है.

निखिल चौधरी ने शिकायत दर्ज कराई कि अर्जुन उनसे लगातार पैसे मांग रहा था और ना देने पर गंभीर नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहा था. इसके आधार पर पुलिस ने अर्जुन के खिलाफ सेक्टर 26 थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 308(4) (फिरौती) के तहत मामला दर्ज किया.

Advertisement

पुलिस जांच में पता चला कि अर्जुन ठाकुर पहले भी आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है. उसे ब्लास्ट के संबंध में भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

De'Orra के बाहर हुए ब्लास्ट का आरोपी अरेस्ट 

मंगलवार को De'Orra क्लब के बाहर कम तीव्रता वाला क्रूड बम फटा था. सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्धों को मोटरसाइकिल पर आते और क्लब पर कुछ फेंकते हुए देखा गया.  इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन क्लब की खिड़कियों के शीशे टूट गए और धुएं का गुबार उठा. 

पुलिस के अनुसार, अर्जुन ठाकुर सेक्टर 49, चंडीगढ़ का निवासी और De'Orra में 25% का हिस्सेदार है. हाल ही में क्लब के 10% शेयर पटियाला निवासी टेकचंद सिंघल को बेच दिए गए थे, जिससे अर्जुन, निखिल और अन्य पार्टनर्स के बीच विवाद शुरू हो गया. इसी विवाद के कारण अर्जुन ने निखिल से फिरौती की मांग की थी.

Advertisement

मांगी थी 50 हजार रुपये की फिरौती 

ब्लास्ट केस में अभी तक पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि आरोपी घटना के बाद मोहाली की तरफ भाग निकले. पुलिस संदिग्धों की पहचान के लिए जांच तेज कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement