गुरदासपुर में कार ने चार युवकों को मारी भयानक टक्कर, दो की मौत, दो की हालत गंभीर

पंजाब के गुरदासपुर में काम से लौट रहे चार युवकों को एक अज्ञात कार ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि अन्य दो युवक अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. पुलिस उस कार को ढूंढने में लगी हुई है.

Advertisement
गुरदासपुर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत गुरदासपुर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

aajtak.in

  • ,
  • 21 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST

पंजाब के गुरदासपुर में एक कार ने चार युवकों को टक्कर मार दी जिसमें दो की मौत हो गई जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हैं. चारों युवक काम कर धारीवाल से अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान कार ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी.

मृतक के भाई ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि चारों लोग गुरदासपुर से काम कर लौट रहे थे उसी दौरान यह हादसा हुआ. कार की टक्कर से तरसेम लाल और यशपाल की मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए.

Advertisement

मृतक के भाई ने पुलिस-प्रशासन से अपील की है कि उस कार की तलाश की जाए और कार सवार लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई कर उन्हें न्याय दिलाया जाए. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हमें शाम छह बजे सूचना मिली कि सड़क दुर्घटना हुई है और घर लौट रहे मजदूरों को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी.

सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए लेकिन उसमें कुछ पता नहीं चला है. तरसेम लाल और शशपाल के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पुलिस उस अज्ञात कार की तलाश में जुटी हुई है जिसने चारों युवकों को टक्कर मारी थी.

बता दें कि कुछ दिनों पहले बंगा-फगवाड़ा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी एक सड़क  हादसा हुआ था, इस दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement

बंगा-फगवाड़ा एनएच पर बहराम कस्बे  के पास 18 चक्के वाला एक ट्रक अचानक मुड़ गया. इससे तीन कारें अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गईं, जिसके बाद ट्रक भी पलट गया था. इस हादसे में एक कार में सवार पति, पत्नी और उनके बेटे की मौत हो गई थी. (इनपुट - विशंभर)


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement