बाइक से आया और प्राचीन दुर्गा मंदिर में किया हाथ साफ, लाखों के ज्वेलरी चोरी

लुधियाना के बीआरएस नगर स्थित दुर्गा मंदिर से सोमवार रात चोरों ने चांदी का हार और कलश चोरी कर लिया. सीसीटीवी फुटेज में दो चोर मोटरसाइकिल पर आते दिखे, जो करीब डेढ़ घंटे तक मंदिर में रहे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. चोरी से स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है.

Advertisement
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

aajtak.in

  • लुधियाना,
  • 07 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

लुधियाना के बीआरएस नगर स्थित सुनैत इलाके के प्राचीन दुर्गा मंदिर से चोरों ने सोमवार देर रात चांदी के लाखों रुपये के आभूषण चुरा लिए. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मंगलवार को इस मामले की जानकारी दी और जांच शुरू कर दी है.

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) गुरदेव सिंह ने बताया कि मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि इस चोरी में दो चोर शामिल थे. दोनों चोर बाइक पर आए थे. रात करीब 1:30 बजे उन्होंने मंदिर परिसर के सामने अपनी बाइक पार्क की और अंदर प्रवेश किया. चोर लगभग डेढ़ घंटा तक मंदिर के अंदर रहा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- पूजा करने के बहाने गया मंदिर, फिर मूर्ति चोरी कर भागने लगा चोर... 2 गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, चोरों ने मंदिर से भगवान शिव का चांदी का हार और एक चांदी का कलश चुरा लिया. यह चांदी के आभूषण मंदिर में लंबे समय से रखे हुए थे और इनकी काफी धार्मिक महत्ता थी. चोरी की घटना के बाद पुलिस ने इलाके में लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि चोरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

इस घटना ने मंदिर प्रबंधन और स्थानीय लोगों को चिंतित कर दिया है. स्थानीय निवासियों ने चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है. वहीं, पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement