नशे का इंजेक्शन लगाते ही लड़खड़ाया युवक, जमीन पर गिरा और हो गई मौत

अमृतसर (Amritsar) में नशे की लत ने एक युवक की जान ले ली. सड़क किनारे बैठा युवक नशे का इंजेक्शन लगाने के कुछ ही सेकंड बाद लड़खड़ाया और जमीन पर गिर गया. स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
बेहोश होकर जमीन पर गिरा युवक. (Screengrab) बेहोश होकर जमीन पर गिरा युवक. (Screengrab)

अमित शर्मा

  • अमृतसर,
  • 26 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST

पंजाब के अमृतसर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां सड़क के किनारे बैठे एक युवक ने खुद को नशे का इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद वह लड़खड़ाकर गिर गया. लोगों ने देखा तो उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना अमृतसर के हिम्मतपुरा इलाके की है. यहां एक युवक की नशे की वजह से मौत हो गई. यह पूरी घटना पास में ही  लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई है. इसका वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि युवक सड़क किनारे खुद को नशे का इंजेक्शन लगाता है. इसके कुछ ही सेकंड बाद उसका शरीर असंतुलित होने लगता है और वह औंधे मुंह जमीन पर गिर जाता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अब नशाखोरों को लगा नशामुक्ति दवाओं का चस्का! उड़ता पंजाब को लेकर नया खुलासा, पढ़ें स्पेशल रिपोर्ट

आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक युवक बेहोश हो चुका था. घटना के बाद लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल युवक को ऑटो रिक्शा से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मृतक इलाके का ही रहने वाला था और लंबे समय से नशे का आदी था.

यह घटना अमृतसर में नशाखोरी की गंभीर स्थिति को उजागर करती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि युवा नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं, इस पर लगाम कसनी चाहिए. उन्होंने प्रशासन से इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने और नशे के अवैध व्यापार को खत्म करने की अपील की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement