अमृतसर में शादी समारोह के दौरान AAP नेता की गोली मारकर हत्या

अमृतसर के वेरका बायपास स्थित मैरीगोल्ड रिसोर्ट में शादी समारोह के दौरान आम आदमी पार्टी के सरपंच जर्मल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाहर से आए दो युवकों ने सिर पर गोलियां चलाईं. पुलिस के मुताबिक जर्मल सिंह पर पहले भी हमले हो चुके थे. मामले की जांच जारी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement
शादी कार्यक्रम के दौरान बदमाशों ने मारी गोली (Photo: Screengrab) शादी कार्यक्रम के दौरान बदमाशों ने मारी गोली (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • अमृतसर,
  • 04 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

पंजाब के अमृतसर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां वेरका बायपास पर स्थित मैरीगोल्ड रिसोर्ट में चल रहे एक शादी समारोह के दौरान आम आदमी पार्टी के सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान जर्मल सिंह के रूप में हुई है, जो तरनतारन जिले के वल्टोहा से मौजूदा सरपंच थे.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मैरीगोल्ड रिसोर्ट में शादी का कार्यक्रम चल रहा था. मेहमान खाना-पीना कर रहे थे और माहौल सामान्य था. इसी दौरान बाहर से आए दो युवक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और सीधे सरपंच जर्मल सिंह को निशाना बनाते हुए उनके सिर पर गोलियां चला दीं. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने कुल दो गोलियां चलाईं, जिससे मौके पर ही अफरा-तफरी मच गई.

Advertisement

शादी में मौजूद चश्मदीदों का कहना है कि जर्मल सिंह लड़की पक्ष की ओर से शादी में शामिल होने आए थे, जबकि बारात दीनानगर से आई थी. गोली लगते ही जर्मल सिंह लहूलुहान होकर गिर पड़े. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उनकी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रिसोर्ट को घेर लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में आम आदमी पार्टी से जुड़े सरपंच की हत्या ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है.

अमृतसर के डीसीपी जगजीत वालिया ने बताया कि रिसोर्ट में शादी समारोह चल रहा था और जर्मल सिंह तरनतारन से कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. उन्होंने यह भी कहा कि शुरुआती जानकारी के अनुसार जर्मल सिंह पर पहले भी तीन बार हमले हो चुके थे और वह तरनतारन पुलिस के संज्ञान में थे. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश या कोई आपराधिक साजिश तो नहीं है.

Advertisement

डीसीपी ने कहा कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जो भी आरोपी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement