अनोखा दिवाली ऑफर, मोबाइल खरीदने पर ग्राहकों को फ्री में दे रहे शराब की बोतल और जिंदा मुर्गा

दिवाली के मौके पर पंजाब के अमृतसर में एक दुकानदार मोबाइल खरीदने वालों को अलग तरह का ऑफर दे रहा है. यहां ग्राहकों को मोबाइल खरीदने पर एक शराब की बोतल और जिंदा मुर्गा फ्री में दिया गया. ऑफर के बारे में पता चला तो एक पुलिसकर्मी भी मोबाइल खरीदने पहुंच गया. इस दौरान दुकान पर मोबाइल खरीदने वालों की भीड़ लगी रही.

Advertisement
दुकान पर मोबाइल खरीदने पहुंचे ग्राहक. दुकान पर मोबाइल खरीदने पहुंचे ग्राहक.

अमित शर्मा

  • अमृतसर,
  • 24 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

Punjab News: पंजाब के अमृतसर में एक मोबाइल की दुकान पर ग्राहकों को अनोखा दिवाली ऑफर दिया जा रहा है. यहां मोबाइल खरीदने पर एक शराब की बोतल और जिंदा मुर्गा फ्री में मिल रहा है. यह ऑफर की खबर मिलने के बाद दुकान पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. लोग हाथ में मोबाइल के साथ बोतल और मुर्गा लेकर फोटो भी खिंचवा रहे हैं. एक पुलिसकर्मी भी हाथ में शराब की बोतल पकड़कर फ़ोटो खिंचवाते नजर आए.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मोबाइल की दुकान अमृतसर के हुसैनपुरा में है, जहां दिवाली के मौके पर अलग तरह का ऑफर देकर लोगों को लुभाया जा रहा है. इस दुकान पर मोबाइल खरीदने वालों को एक शराब की बोतल और एक जिंदा मुर्गा फ्री में दिया गया.

इस ऑफर की खबर लगी तो एक पुलिसकर्मी भी वर्दी पहने हुए मोबाइल की दुकान पर पहुंच गया. पुलिसकर्मी ने दुकान से मोबाइल खरीदा, जिसमें उन्हें शराब की बोतल और मुर्गा मिला. इस दौरान वह फोटो भी खिंचवाते नजर आए.

ग्राहक बोले- ऐसा ऑफर कभी नहीं मिला, न ही कभी सुना था

इस मौके ग्राहकों ने कहा कि ऐसे ऑफर के बारे में न कभी सुना और न ही कहीं देखा था. इसलिए जब जानकारी हुई तो दुकान पर मोबाइल खरीदने पहुंच गए. मोबाइल खरीदने पर एक बोतल और मुर्गा फ्री में मिला है. दुकानदार राजकुमार का कहना है कि दिवाली की खुशी में उन्होंने ग्राहकों के लिए यह ऑफर शुरू किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement