अमृतसर एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, अज्ञात नंबर से आई कॉल

अमृतसर एयरपोर्ट को सोमवार शाम को बम से उड़ाने की धमकी मिली. अज्ञात शख्स ने एयरपोर्ट प्रशासन को फोन करके यह धमकी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जिस नंबर से कॉल आई थी, उसका सोर्स खंगालने की कोशिश पुलिस कर रही है.

Advertisement
अमृतसर एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी. (PTI Photo: PTI) अमृतसर एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी. (PTI Photo: PTI)

कमलजीत संधू

  • अमृतसर,
  • 21 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट को सोमवार शाम बम से उड़ाने की धमकी मिली. एक अज्ञात व्यक्ति ने एयरपोर्ट प्रशासन को फोन करके कहा कि एयरपोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा. धमकी मिलते ही एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को भी तैनात किया गया है. फिलहाल एयरपोर्ट पर ऑपरेशन सामान्य हैं, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से गहन जांच की जा रही है.

Advertisement

हालांकि अब तक किसी संदिग्ध वस्तु की बरामदगी की सूचना नहीं मिली है. पुलिस इसे शरारती तत्वों की करतूत मानकर भी जांच कर रही है, लेकिन किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा.

यह खबर शुरुआती सूचनाओं के साथ प्रकाशित की गई है. जल्द नए अपडेट्स जोड़े जाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement