जालंधर वेस्ट: बीजेपी छोड़कर AAP में आए मोहिन्दर भगत की जीत, भाजपा को वोट नहीं ट्रांसफर करा पाए शीतल

जालंधर पश्चिम (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र दोआबा क्षेत्र में पड़ता है. इस सीट पर दलित आबादी बहुमत में है. यहां उपचुनाव में लोकसभा चुनाव के मुकाबले करीब 9 फीसदी और 2022 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले 12.31 प्रतिशत कम वोटिंग हुई थी.

Advertisement
जालंधर वेस्ट सीट पर हुए उपचुनाव में AAP के मोहिंदर भगत ने BJP के शीतल अंगुराल को 37000 वोटों से हरा दिया. (Photo: X/@AAP) जालंधर वेस्ट सीट पर हुए उपचुनाव में AAP के मोहिंदर भगत ने BJP के शीतल अंगुराल को 37000 वोटों से हरा दिया. (Photo: X/@AAP)

असीम बस्सी

  • जालंधर,
  • 13 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

पंजाब की जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को हुए उपचुनाव की मतगणना शनिवार को संपन्न हुई, जिसमें आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है. AAP ने यहां से मोहिंदर भगत को मैदान में उतारा था. उन्होंने भाजपा के शीतल अंगुराल को 37000 से अधिक वोटों के अंतर से हराया. भगत को 55246 वोट मिले, जबकि अंगुराल को 17921 मत प्राप्त हुए. कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही और उसकी उम्मीदवार सुरिंदर कौर को सिर्फ 16757 वोट मिले. हाल में संपन्न लोकसभा चुनावों में इस सीट पर कांग्रेस को बढ़त मिली थी, लेकिन उपचुनाव में उसे हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

शीतल अंगुराल पहले इस सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक थे. उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था, जिस कारण जालंधर पश्चिम सीट पर उपचुनाव की नौबत आई. लेकिन वह बीजेपी के पक्ष में वोट ट्रांसफर कराने में विफल रहे. कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर कौर जालंधर की पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर हैं और पांच बार पार्षद रही हैं. लेकिन उन्हें तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. वहीं, मोहिंदर भगत अप्रैल 2023 में भाजपा छोड़कर AAP में शामिल हुए थे. उनके पिता इस विधानसभा क्षेत्र से तीन बार भाजपा के विधायक रहे हैं और 2007-2017 तक कैबिनेट मंत्री रहे.

जालंधर पश्चिम सीट पर मोहिंदर भगत के जीत दर्ज करते ही चंडीगढ़ AAP कार्यालय में जश्न शुरू हो गया. आम आदमी पार्टी पार्टी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया, 'जालंधर पश्चिम के लोगों ने आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत को भारी अंतर से विजयी बनाकर मुख्यमंत्री भगवंत मान के विकास कार्यों पर अपनी मुहर लगा दी है.'

Advertisement

उपचुनाव के नतीजों से यह पता चलता है कि जालंधर वेस्ट की जनता ने प्रत्याशियों की बजाय पार्टी को अपनी पहली पसंद बनायी. शायद इसीलिए आम आदमी पार्टी को लगातार दूसरी बार इस सीट पर जीत मिली. वरना हाल में संपन्न लोकसभा चुनावों में जालंधर संसदीय सीट के इस विधानसभा क्षेत्र में जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी को बढ़त दिलाई थी. 2024 के लोकसभा चुनाव में, जालंधर लोकसभा क्षेत्र के जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में, चरणजीत सिंह चन्नी 1,557 वोटों से आगे थे, जो इस विधानसभा क्षेत्र में पड़े कुल वोटों का 1.41% था. चरणजीत सिंह चन्नी (कांग्रेस) ने जालंधर लोकसभा सीट जीती थी. 

जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कुल 15 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी थी. उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को वोटिंग हुई और 54.98 प्रतिशत मतदान हुआ था. जालंधर पश्चिम (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र दोआबा क्षेत्र में पड़ता है. इस सीट पर दलित आबादी बहुमत में है. यहां उपचुनाव में लोकसभा चुनाव के मुकाबले करीब 9 फीसदी और 2022 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले 12.31 प्रतिशत कम वोटिंग हुई थी. शिअद से सुरजीत कौर यहां से चुनाव लड़ी थीं. 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में, AAP के शीतल अंगुराल ने कांग्रेस के सुशील कुमार रिंकू को 4,253 वोटों के अंतर से हराया था. चुनाव में कुल 116,247 वोट पड़े, जिनमें से AAP को 39,213 वोट मिले, जो कुल पड़े वोटों का 33.73% था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement