पंजाब के इस शहर में लगातार पकड़े जा रहे देसी कट्टे, पुलिस ने उठाया ये बड़ा कदम

अंबाला के बलदेव नगर थाने के एसएचओ गौरव पुनिया के मुताबिक अंबाला शहर के कालका चौक पर मनीष नाम का युवक देसी कट्टे के साथ घूम रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर युवक को गिरफ्तार कर लिया. इसमें व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी कि वह किस काम के लिए देसी कट्टा इस्तेमाल करने वाला था और कहां से लेकर आया था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

कमलप्रीत सभरवाल

  • अंबाला,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

पंजाब के अंबाला में देसी कट्टे पकड़ाने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अपाराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस चौक-चौराहों पर मुस्तेदी के साथ तैनात रहकर अब गाड़ियों की चेकिंग कर रही है. इस बीच पुलिस ने अब एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो देसी कट्टा लेकर घूम रहा था. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

अंबाला के बलदेव नगर थाने के एसएचओ गौरव पुनिया के मुताबिक अंबाला शहर के कालका चौक पर मनीष नाम का युवक देसी कट्टे के साथ घूम रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर युवक को गिरफ्तार कर लिया. इसमें व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी कि वह किस काम के लिए देसी कट्टा इस्तेमाल करने वाला था और कहां से लेकर आया था.

बता दें कि अंबाला में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. हर चौक चौराहे पर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है. पुलिस द्वारा लगातार युवकों से हथियार बरामद किए जा रहे है. जिन भी लोगों से हथियार बरामद किए जा रहे है वो ज्यादातर युवा वर्ग के हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement