पहले रेप किया, फिर बिल्डिंग से फेंका... लुधियाना में 6 साल की मासूम से दरिंदगी

लुधियाना से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां अपने ही घर के बाहर खेल रही 6 साल की बच्ची का रेप कर उसकी हत्या कर दी गई. आरोप है कि उसे एक बिल्डिंग की छत से फेंककर उसकी हत्या की गई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • लुधियाना,
  • 09 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

पंजाब के लुधियाना से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां अपने ही घर के बाहर खेल रही 6 साल की बच्ची का रेप कर दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी गई. आरोप है कि बच्ची का रेप करने के बाद उसे एक बिल्डिंग से टॉप फ्लोर से फेंक दिया गया. 

मंगलवार को पुलिस ने बताया कि घटना फोकल प्वाइंट इलाके की फौजी कॉलोनी में हुई. पीड़िता के रिश्तेदारों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, घटना तब हुई जब वह अपने घर के बाहर खेल रही थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी उसे अपने कमरे में ले गया और कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया.

Advertisement

थाना मोती नगर के SHO इंस्पेक्टर वीरेंद्र पाल सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मृतक का कंबल में लिपटा नग्न शव एक घर की छत से बरामद किया गया है. सिंह ने कहा, लड़की के परिवार ने आरोप लगाया कि आरोपी ने लड़की के साथ बलात्कार करने के बाद उसे पास की एक इमारत की ऊपरी मंजिल से फेंक दिया, जहां एक फैक्ट्री चल रही थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मामले की जांच चल रही है.

बता दें कि हाल में उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के एक गांव में भी 6 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया था. यहां दिनदहाड़े एक अज्ञात शख्स ने बच्ची को सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला. इसके बाद वह बच्ची के उसके घर के बाहर ही छोड़कर फरार हो गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement