पंजाब में इंटरनेशनल हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, 8 विदेशी पिस्टल के साथ तीन गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने अमृतसर के कोहाला लिंक रोड पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आठ विदेशी पिस्तौल बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों का संबंध पाकिस्तान स्थित हथियार तस्करों से था और वो भारत में हथियारों की तस्करी की साजिश रच रहे थे. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पूरे नेटवर्क को खत्म करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement
 8 विदेशी पिस्टल के साथ तीन गिरफ्तार 8 विदेशी पिस्टल के साथ तीन गिरफ्तार

aajtak.in

  • अमृतसर,
  • 01 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

पंजाब पुलिस ने रविवार को अमृतसर में तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से आठ विदेशी निर्मित आधुनिक पिस्तौल बरामद कर अंतरराष्ट्रीय आपराधिक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि अमृतसर के ब्रार गांव और कोहलता के बीच लिंक रोड पर चेकपॉइंट ऑपरेशन के दौरान तीन संदिग्धों को मोटरसाइकिल पर यात्रा करते हुए रोका गया.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जब इनकी तलाशी ली गई तो पुलिस को इनके पास से आठ विदेशी पिस्तौल मिलीं. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. शुरुआती जांच में पता चला कि गिरफ्तार किए गए लोग मनावाला के रहने वाले दुध नामक मुख्य संदिग्ध के सीधे संपर्क में थे.

गौरव यादव ने बताया कि तकनीकी और वैज्ञानिक जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी पाकिस्तान स्थित हथियार तस्करों के साथ सक्रिय संपर्क में थे और भारत में हथियारों की तस्करी की साजिश रच रहे थे. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

डीजीपी ने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय आपराधिक नेटवर्क को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए जांच जारी है. इस कार्रवाई से पंजाब पुलिस की आतंकवाद और हथियार तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का पता चलता है.

Advertisement

यह गिरफ्तारी उस समय हुई है जब भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया जा रहा है और ऐसे तस्करों पर पैनी नजर रखी जा रही है जो देश में अशांति फैलाने की साजिश करते हैं.

पंजाब पुलिस ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है और इस तरह के अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. यह कार्रवाई क्षेत्रीय और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement