पश्चिम बंगाल के बीरभूम में टीमएसी नेता की हत्या के बाद फैली हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद बीजेपी और टीएमसी एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं. आजतक एक्सप्लेनर के इस वीडियो में बात बंगाल में नरसंहार के इतिहास की. आपको इस रक्तचरित्र के उन किस्सों को बताएंगे जिसमें करीब 44 लोगों की मौत हुई. जिसका कनेक्शन टीएमसी और वाम मोर्चे से जुड़ा. इन हिंसा के चलते वाम मोर्च ने 34 साल की सत्ता गंवा दी, तो ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री पद भी मिला. देखें आजतक एक्सप्लेनर.