बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है, जिसके साथ ही लोकतंत्र के महापर्व का आगाज हो गया है. मतदान का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा, जबकि 14 नवंबर को मतगणना के साथ नई विधानसभा मिलेगी. निर्वाचन आयोग ने इस चुनाव के लिए 17 नए सुधार लागू किए हैं. इनमें मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1500 से घटाकर 1200 करना शामिल है.