संसद में दूसरे दिन राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर वार किया. राहुल गांधी के बयान का जवाब स्मृति ईरानी ने दिया. उन्होंने कहा, सबसे पहले आपकी पीठ पर आपके आसन पर जिस प्रकार का आक्रामक व्यवहार देखा, उसका मैं खंडन करती हूं. पहली बार राष्ट्र के इतिहास में भारत माता की हत्या की बात कही गई. कांग्रेस पार्टी यहां पर तालियां बजाती रही.
On the second day in Parliament, Rahul Gandhi attacked the Modi government fiercely. Smriti Irani replied to Rahul Gandhi's statement and lashed out at Rahul Gandhi for making controversial remarks on Bharat Mata.