भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष देश में अफरा-तफरी का माहौल बनाना चाहता है ताकि उसे राजनीतिक लाभ मिल सके. पात्रा ने विपक्षी नेताओं द्वारा बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या उनकी 'खंडपीठ' सुप्रीम कोर्ट से बड़ी है, उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल संवैधानिक संस्थाओं जैसे चुनाव आयोग, सुप्रीम कोर्ट और भारतीय सेना के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.