गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने जीएसटी छूट को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने बताया कि जीएसटी की दरें कम होने के बाद कई वस्तुओं के दाम में भारी गिरावट आई है. रवि किशन के अनुसार, जहाँ 3000 का जैकेट 1600 रुपये में हो गया है, वहीं साड़ी, लहंगा, चुनरी, शैम्पू, टेलीविज़न, फ्रिज और वाशिंग मशीन जैसी सभी वस्तुओं पर 50% से ज़्यादा असर आया है. उन्होंने कहा, "100 रुपए की चीज़ ₹45 में 1000 की चीज आपको 450 पौने ₹500 में 5000 की चीज़ आपको ₹2650 में?"