संसद के शीतकालीन सत्र में मनरेगा को निरस्त करने वाले नए कानून को लेकर विपक्ष में गहरी नाराजगी है. कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने लोकसभा में कहा कि मनरेगा पिछले 20 वर्षों से ग्रामीण भारत में रोजगार प्रदान करने और आर्थिक स्थिरता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता आ रहा है. उन्होंने बताया कि यह कानून इतना प्रभावशाली था कि सदन के सभी दलों ने इसे सहमति से मंजूरी दी थी. इस कानून के कारण गरीब और जरूरतमंद लोगों को 100 दिन का रोजगार मिलना संभव हुआ.