लोकसभा चुनाव अब अंतिम दौर में पहुंच गया है। अब महज दो चरण बाकी हैं. ऐसे में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी और तेज हो गई है. आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. कोई भी पक्ष आरोप लगाने का मौका नहीं चूक रहा है. तेजस्वी यादव के खटाखट वाले बयान पर सियासत तेज है और अब हिमंता बिसवा सरमा से लेकर जेडीयू तक इस बयान पर पलटवार किया गया है.