संसद में राजनीतिक विरोध-प्रदर्शन और हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. विपक्ष के नेता एकजुट होकर सिर पर चर्चा की मांग कर रहे हैं. संसद के मकर द्वार पर प्रदर्शन हो रहा है तथा विपक्ष ने साफ किया है कि वे इस मुद्दे से पीछे नहीं हटेंगे. संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू बातचीत के लिए तत्पर हैं और दोनों पक्षों के बीच समाधान निकलने की उम्मीद बनी हुई है.