भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल की है. बीजेपी ने हिंदी पट्टी के तीन राज्यों- राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बड़ी जीत के साथ दो राज्यों में सरकार भी बना ली है. राजस्थान में आज नई सरकार का शपथग्रहण होना है. 2024 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माने जा रहे इन चुनावों के नतीजे पक्ष में आए तो बीजेपी ने चौंकाते हुए न सिर्फ नए चेहरों को सरकार की कमान सौंपी, सरकार गठन में पार्टी की नई सोशल इंजीनियरिंग भी झलक रही है.