हिंदी बेल्ट के राज्यों में राजनीतिक समीकरण उलझे हुए हैं तो साथ ही वोटों का जातीय गणित भी है. बीजेपी ने तीन राज्यों की सरकार में सीएम से लेकर डिप्टी सीएम और विधानसभा के स्पीकर तक, सरकार के जरिए इस उलझन को सुलझाने की, वोटों का जातीय गणित साधने की कोशिश की है. बीजेपी के मिशन 2024 में ये 12 चेहरे तारणहार बनेंगे? देखें ये वीडियो.