‘अजीब विडंबना है, हमें गाय और अल्पसंख्यक दोनों को संरक्षण देना है...’, योगी सरकार के मंत्री

UP Politics News: योगी सरकार 2.0 में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि अजीब विडंबना है कि हमें गाय और अल्पसंख्यक दोनों को संरक्षण देना है.

Advertisement
पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली,
  • 03 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST
  • योगी सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह का बड़ा बयान
  • 'गाय और अल्पसंख्यक दोनों को देना है संरक्षण'
  • 'मदरसों में दी जाएगी राष्ट्रवाद-तकनीकी शिक्षा'

UP News: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने एक अजीब ं बयान दिया है. एक सवाल के जवाब पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि विडंबना है कि हमें गाय और अल्पसंख्यक दोनों को संरक्षण देना है. मंत्री धर्मपाल ने छुट्टा पशुओं की समस्या को लेकर सरकारी की प्लानिंग के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि गौ संरक्षण के लिए हर न्याय पंचायत में गोशाला बनेगी.

Advertisement

मंत्री धर्मपाल के मुताबिक, 'छुट्टा पशु किसानों के लिए समस्या है तो जानवरों के लिए किसान समस्या है, क्योंकि जब जानवर दूध नहीं देते तो किसान उन्हें छुट्टा छोड़ देते हैं. भूखे-प्यासे जानवर खेतों में भूख मिटाने के लिए जाते हैं. ऐसे में हर न्याय पंचायत में एक बड़ी गोशाला खोलेंगे जिन्हें कमर्शियल बनाएंगे. इन गोशालाओं से जो आय होगी. उसका इस्तेमाल इन्ही के रखरखाव में किया जाएगा.

अवैध कब्जेदारों पर चलेगा बुलडोजर

साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी के सभी जिलों में वक्फ की जमीनों पर जहां-जहां कब्जे हैं उन्हें बुलडोजर चला कर मुक्त कराया जाएगा. अगर इन वक्फ की जमीनों को बेच भी दिया गया है तो अधिकारियों के साथ मीटिंग करके ऐसी संपत्तियों की जानकारी ली जाएगी.

वहीं समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान के खिलाफ शिया वफ्फ बोर्ड की कार्रवाई के सवाल पर मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि योगी सरकार में जो गलत होगा. उस पर कार्रवाई की जाएगी, वो चाहे कोई भी हो और किसी भी पद पर हो.

Advertisement

मदरसों में दी जाएगी राष्ट्रवाद की शिक्षा
मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मदरसों में अब तकनीकी शिक्षा दी जाएगी. मदरसे के छात्रों को देशभक्ति-राष्ट्रवाद की शिक्षा दी जाएगी ताकि वो आतंकी गतिविधियों से अलग होकर देश को अपना समझें. साथ ही उन्होंने मदरसों को प्रोत्साहन दिए जाने की भी बात कही.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement