उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बड़ा हादसा, गंगोत्री जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, 6 लोगों की मौत

यह हेलिकॉप्टर गंगोत्री जा रहा था. हादसा भागीरथी नदी के पास हुआ है. हेलिकॉप्टर किसी प्राइवेट कंपनी का था, जिसमें सात लोग सवार थे.

Advertisement
उत्तराखंड में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त उत्तराखंड में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

ओंकार बहुगुणा

  • उत्तरकाशी,
  • 08 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गुरुवार सुबह एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. यह दुर्घटना सुबह नौ बजे के आसपास गंगनानी के पास हुई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक घायल है. 

गढ़वाल के डिविजनल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रशासन और बचाव टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. सेना, पुलिस, आपदा प्रबंधन टीम, एंबुलेंस और रेवेन्यू टीमें मौके पर पहुंच रही हैं. 

Advertisement

 

यह हेलिकॉप्टर गंगोत्री जा रहा था. हेलिकॉप्टर किसी प्राइवेट कंपनी का बताया जा रहा है, जिसमें सात लोग सवार थे. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है. लोगों की भीड़ भी मौके पर जुट गई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement