यूपी उपचुनावः सपा ने कहा कांग्रेस दो सीटों पर लड़ने को तैयार, अजय राय बोले- हम 5 सीटों पर अड़े

समाजवादी पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि उनके INDIA गठबंधन के साथी कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में से केवल दो सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमति दी है, जबकि बाकी सीटें समाजवादी पार्टी को दी गई हैं. लेकिन राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "हमें इसके बारे में जानकारी नहीं है."

Advertisement
अखिलेश यादव और राहुल गांधी (सांकेतिक फोटो) अखिलेश यादव और राहुल गांधी (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. सपा और कांग्रेस में सीट शेयरिंग को लेकर लंबे समय से माथापच्ची हो रही है. ये खींचतान गुरुवार को भी देखने को मिली जब समाजवादी पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि उनके INDIA गठबंधन के साथी कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में से केवल दो सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमति दी है, जबकि बाकी सीटें समाजवादी पार्टी को दी गई हैं. लेकिन राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "हमें इसके बारे में जानकारी नहीं है."

Advertisement

सपा ने कहा- कांग्रेस ने मांगी दो सीटें...

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, 'हमारा कांग्रेस के साथ समझौता अंतिम है. 10 सीटों में से, कांग्रेस खैर (आलीगढ़) और गाज़ियाबाद पर चुनाव लड़ेगी, जबकि बाकी आठ सीटों पर समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी.' हालांकि, जब पीटीआई ने अजय राय से संपर्क किया तो उन्होंने कहा, 'हमें इसके बारे में जानकारी नहीं है. फिलहाल, हम पांच सीटों की मांग पर अड़े हुए हैं.'

7 सीटों पर सपा ने किया प्रत्याशियों का ऐलान

समाजवादी पार्टी ने पहले ही सात सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जिसमें मीरापुर से सुंबुल राणा को मैदान में उतारा गया है. जानकारी के अनुसार, सुंबुल राणा पूर्व सांसद कादिर राणा की बहू हैं. वो पहली बार चुनावी मैदान में हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव: आगे बढ़ाई जाए इस सीट पर वोटिंग की तारीख, RLD की मांग, बताई वजह

जिन 10 सीटों पर चुनाव होने हैं अगर उनकी बात करें तो उनमें मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल हैं. हालांकि अभी सिर्फ 9 सीटों पर उपचुनाव घोषित हुए हैं. मिल्कीपुर सीट पर तारीख का ऐलान नहीं हुआ है.

सपा ने मीरापुर के अलावा करहल से तेज प्रताप यादव, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद, मझवां से पूर्व सांसद रमेश बिंद की बेटी ज्योति बिंद, कटेहरी से लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा और सीसामऊ से इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को उतारा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement