राष्ट्रपति चुनाव: आखिरकार उद्धव हुए NDA उम्मीदवार के समर्थन को तैयार, संजय राउत की अलग थी राय

President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव में उद्धव ठाकरे NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को सपोर्ट कर सकते हैं. इसपर संजय राउत ने कहा कि मुर्मू को सपोर्ट करने का मतलब बीजेपी को सपोर्ट करना नहीं है.

Advertisement
राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को उद्धव ठाकरे का भी समर्थन मिला राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को उद्धव ठाकरे का भी समर्थन मिला

साहिल जोशी / ऋत्विक भालेकर

  • मुंबई,
  • 12 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST
  • 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होना है
  • 21 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आएंगे

President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव में उद्धव ठाकरे NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को सपोर्ट करने का मन बना चुके हैं. उद्धव का यह फैसला चौंकाने वाला है क्योंकि शिवसेना के सांसद संजय राउत विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के पक्ष में थे. वहीं शिवसेना के कुछ सांसद द्रौपदी मुर्मू का समर्थन कर रहे थे.

अब सूत्रों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के सपोर्ट को तैयार हो गये हैं. यानी उन्होंने संजय राउत की राय को दरकिनार करके पार्टी के सांसदों की बात मान ली है.

Advertisement

बता दें कि कल शिवसेना की बैठक हुई थी. इसमें पार्टी के 19 में से सिर्फ 11 सांसद पहुंचे थे. इनमें से ज्यादातर सांसदों ने उद्धव से अपील की थी कि वे राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करें. वहीं संजय राउत का कहना था कि शिवसेना को यशवंत सिन्हा का सपोर्ट करना चाहिए. इसपर मामले पर आखिरी फैसला उद्धव ठाकरे को ही लेना था.

अब जब द्रौपदी मुर्मू के समर्थन वाली बात सामने आ गई है तो इसपर संजय राउत का बयान भी आ गया है. उन्होंने कहा, 'द्रौपदी को समर्थन करने का मतलब बीजेपी को समर्थन करना नहीं है. शिवसेना के यशवंत सिन्हा से अच्छे संबंध हैं लेकिन लोगों की भावनाओं का भी ख्याल रखना चाहिए. शिवसेना अकसर ऐसे फैसले लेती रही है.'

संजय राउत ने उदाहरण देते हुए कहा कि शिवसेना ने प्रतिभा पाटिल का समर्थन किया था, जबकि वह UPA की उम्मीदवार थीं. इसी तरह प्रणब मुखर्जी का समर्थन किया गया था. संजय राउत बोले कि मुर्मू पहली आदिवासी महिला हैं जिनको इस पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है. इसके साथ ही शिवसेना में भी कई आदिवासी प्रतिनिधि हैं. सांसदों ने भी मुर्मू को समर्थन देने की मांग जताई है. राउत ने कहा कि अब उद्धव दो दिनों में आखिरी फैसला लेंगे.

Advertisement

उद्धव का यह फैसला महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन के लिए भी झटका है. क्योंकि MVA के बाकी दोनों साथी यानी कांग्रेस और शरद पवार की NCP यशवंत सिन्हा का सपोर्ट कर रही है.

इसी महीने होना है राष्ट्रपति चुनाव

देश में 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होना है. 21 जुलाई को देश को नया महामहिम मिलेगा. चुनाव में वोटिंग के लिए विशेष इंक वाला पेन मुहैया कराया जाएगा. वोट देने के लिए 1,2,3 लिखकर पसंद बतानी होगी. पहली पसंद ना बताने पर वोट रद्द हो जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement