विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक में शामिल नहीं होगी तृणमूल कांग्रेस

तृणमूल कांग्रेस सर्वदलीय बैठकों में शामिल होगी, लेकिन विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक से दूर रहेगी. सर्वदलीय नेताओं की पहली बैठक प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में दूसरी राज्यसभा के सभापति की अध्यक्षता में होगी.

Advertisement
ममता बनर्जी (फाइल फोटो) ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST
  • 29 नवंबर को होने वाली है विपक्षी दल की बैठक
  • सर्वदलीय बैठक में भाग लेगी टीएमसी

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने रविवार को सर्वदलीय बैठक में भाग लिया. खड़गे ने कहा कि बैठक प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में होनी थी, लेकिन वे बैठक में नहीं आ सके. हालांकि पार्टी मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर 'आम सहमति बनाने' के लिए 29 नवंबर को बुलाए गए विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक में शामिल नहीं होगी.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, टीएमसी नेता ने बताया कि टीएमसी सोमवार को विपक्ष के नेता (एलओपी) मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा बुलाई गई विपक्षी नेताओं की बैठक में शामिल नहीं होगी. पहली बैठक प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में और दूसरी राज्यसभा के सभापति की अध्यक्षता में होगी. टीएमसी इन दोनों बैठकों में भाग लेगी. 

आगामी सत्र में कई मुद्दों को लाएंगे सामने

टीएमसी नेता ने कहा कि आगामी सत्र में निश्चित रूप से कई मुद्दों को सामने लाएंगे. ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी भी शिरकत करेगी. ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में अपने आवास पर राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू द्वारा बुलाई गई बैठक में भी भाग लेगी. हाल के दिनों में कई कांग्रेस नेताओं ने टीएमसी का रुख किया है. शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू होगा और 23 दिसंबर को समाप्त होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement